Madhya Pradesh Tiger Cubs Rescued: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में ग्रामीणों के पथराव से घायल 2 बाघ शावकों को बचाने के बाद उन्हें कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) के पशु अस्पताल (Animal Hospital) में स्थानांतरित किया गया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को ये जानकारी दी. केटीआर के पशु चिकित्सक डॉ संदीप अग्रवाल (Dr Sandeep Agarwal) ने कहा कि करीब 4 से 6 महीने के शावक एक हफ्ते तक भूखे रहने के कारण काफी कमजोर हो गए हैं. इनको मंगलवार को सिवनी जिले से रेस्क्यू कर यहां लाया गया है. एक शावक के दाहिने पैर में चोट लगी है. उन्होंने कहा कि यहां लाने के बाद उन्हें उचित दवाएं दी गई हैं और लगभग एक पखवाड़े तक वो यहां निगरानी में रहेंगे.
पशु चिकित्सक ने कही ये बात
पशु चिकित्सक डॉ संदीप अग्रवाल ने कहा कि, ''दोनों शवकों को सामान्य होने तक मुक्की रेंज के वन्य जीव अस्पताल के एक बाड़े में रखा जाएगा और फिर उन्हें घने जंगलों में जीवित रहने के ढंग सीखने के लिए घोरेला के एक पुन: वन्यजीवन केंद्र में स्थानांतरित किया जाएगा.''
सामने आया वीडियो
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह सिवनी जिले में गुस्साए ग्रामीणों के हमले में शावक घायल हो गए थे, जिन्हें बाद में वन विभाग के दल ने बचाया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक शावक लंगड़ाते हुए देखा गया, जबकि लोगों के एक समूह को पत्थर मारते हुए देखा गया. वीडियो में कुछ अन्य लोगों को उन्हें रोकने की कोशिश करते देखा गया.
मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है बाघों की संख्या
अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार मध्य प्रदेश में 526 बाघ रहते हैं जो कि देश के किसी भी राज्य से अधिक संख्या है. प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं.
ये भी पढ़ें: