MP Crime News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की धार्मिक और पर्यटक नगरी कुंडेश्वर में नहाने गए दो युवकों की जामनी नदी में डूबने से मौत हो गई. जिले में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जामनी नदी उफान पर थी. इसी दौरान ये दोनों युवक नदी में नहा रहे थे. दोनों युवक तेज धार के चलते रपटे से असंतुलित होकर गहरे कुंड में जा गिरे. वहां गहराई व पानी का तेज बहाव होने के कारण दोनों युवक पानी में डूब गए.नदी में डूबे दोनों युवक अग्नीवीर बनने की तैयारी कर रहे थे. वे अपने ट्रेनर के साथ कुंडेश्वर गए थे.


राहत और बचाव दल कर रहा है लापता युवक की तलाश


नदी में दोनों एक साथ उतरे थे. दोनों को नदी में डूबता देख उनके साथ गए युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बचाव दल ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक शव को तो पानी से निकाल लिया. वहीं गोताखोर दूसरे लापता युवक की  तलाश कर रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है.नदी में पानी का बहाव तेज होने की वजह से गोताखोरों को लातपा युवक को खोजने में परेशानी हो रही थी. पुलिस ने उनके लिए मोटर वोट का इंतजाम किया है.


अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे थे दोनों युवक


पुलिस के मुताबिक जामनी नदी में डूबे 19 साल के आदेश विश्वकर्मा का शव निकाल लिया गया है. आदेश जतारा थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव का निवासी बताया जा रहा है. वही लापता 18 साल का विकास यादव अभी भी तापता है. उसकी तलाश में गोताखोर और राहत और बचाव दल कर रहा है. आदेश और विकास सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे. दोनों अपने ट्रेनर के साथ कुंडेश्वर गए थे.


ये भी पढ़ें


MP Politics: नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को बताया ट्विटर और टीवी की पार्टी, छिंदवाड़ा में राम कथा पर दिया यह बयान