Udaynidhi Stalin News: सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान का मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक भाजपा पार्षद ने अनोखे ढंग से विरोध किया.पार्षद जितेंद्र कटारे ने शहर के अनेक मंदिरों की सीढ़ियों उदयनिधि के साथ उनके पिता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का पोस्टर लगा दिया,ताकि आने-जाने वाले लोग उसे पैरों से कुचले.


बीजेपी पार्षद जितेंद्र कटारे ने बताया कि अखण्ड मानस रामायण मंदिर,गुप्तेश्वर महादेव मंदिर,गैबीनाथ महादेव मंदिर, गणेश मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों तथा नर्मदा तट तिलवाराघाट एवं ग्वारीघाट की सीढ़ियों पर तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन और उदयनिधि स्टालिन के पोस्टर चिपकाए है.इस तरह के विरोध का मकसद यह है कि सनातनी लोग इनके चेहरे के ऊपर पैर रखकर निकलें और अपने आराध्य की स्तुति करें. 


सुध-बुध खो चुके तेंदुए की रहस्यमय बीमारी का पता चला,विशेषज्ञों ने बताया इस वायरस का शिकार हुआ बेजबुान


भाजपा पार्षद कटारे का कहना है कि  उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म में आस्था रखने वालों का अपमान किया है.इसके लिए उनकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.कटारे ने शहर के मंदिरों में ऐसे 500 से ज्यादा पोस्ट छपवाकर चिपका दिए हैं.



यहां बताते चले कि 'सनातन धर्म का नाश' की बात कहने वाले डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान ने देश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है.तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और डीएम नेता उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी.उन्होंने कहा कि ऐसी बीमारियों का नाश कर देना चाहिए.स्टालिन के बयान को बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A .का एजेंडा करार दिया. 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार अपनी अपनी सभाओं में उदय निधि स्टालिन के बयान का जिक्र कर I.N.D.I.A. पर तीखा हमला कर रहे है. चौहान इस मसले पर चुनावी हिसाब से पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी के कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से भी जवाब मांग रहे हैं.