Ujjain में स्कूली बच्चों से भरी ओवरलोड मैजिक पलटी, 18 बच्चे घायल, एक की मौत
Ujjain News: उज्जैन में स्कूली बच्चों को घर ले जा रही ओवरलोड मैजिक हादसे का शिकार हो गई. हादसे के दौरान ओवरलोड मैजिक पलट गई जिसमें 18 बच्चे घायल हो गए जबकि वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
Ujjain Road Accident: स्कूल वाहनों को लेकर सरकार ने लाख अभियान चलाया लेकिन इसका कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है. स्कूली बच्चों को ओवरलोडिंग के जरिए स्कूल से घर और घर से स्कूल पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान विद्यार्थियों की जान का जोखिम लगातार बना हुआ है. ओवरलोडिंग के चक्कर में उज्जैन (Ujjain) के पास धतरावदा में स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक पलटी खा गई. दुर्घटना में दीपक नाम के वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई. नेहरू नगर नागझिरी में रहने वाला दीपक पिछले कुछ समय से मदन लैंड स्कूल चंदेसरा के लिए मैजिक संचालित कर रहा था. दुर्घटना में 18 बच्चों को चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. घायलों में कुछ बच्चों को अधिक चोट आई है उनका गहन उपचार जारी है.
अस्पताल पहुंचे अधिकारी
दुर्घटना के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल खुद अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने ओवरलोड पैसेंजर वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
शराब के नशे में था वाहन चालक?
घायल विद्यार्थियों के परिजनों ने वाहन चालक पर नशे की हालत में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. विद्यार्थियों के अभिभावकों का आरोप है कि दीपक शराब के नशे में था. इस दौरान जल्दबाजी के चक्कर में गाड़ी पलटी खा गई. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब के आरोप की पुष्टि हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Madhya Pradesh: मेघा परमार ने स्कूबा डाइविंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें- किसने किया सम्मानित