2028 Simhastha: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर उज्जैन में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस दे दिए गए हैं. 300 से ज्यादा अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं, जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई होगी. नगर निगम ने इस कार्यवाही को सिंहस्थ 2028 की तैयारी से जोड़कर बताया है. 


उज्जैन में सिंहस्थ की भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत कोई नई नहीं है. हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ मोहन यादव ने सिंहस्थ की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंहस्थ 2028 को ऐसा धार्मिक आयोजन के रूप में ले रहे हैं जिसे देखने विश्व भर के लोग आए और यह आयोजन मिसाल बन जाए. उज्जैन नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने कहा कि उज्जैन में 300 ऐसे अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं जो कि सिंहस्थ की भूमि पर है या सरकारी भूमि पर बिना अनुमति बनाए गए हैं.  ऐसे निर्माण कार्यों को तोड़ने से पहले नोटिस जारी कर दिए गए हैं. अब सिंहस्थ 2028 तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. 


सिंहस्थ में आएंगे 12 करोड़ श्रद्धालु


नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि श्रृंगार्ट 2018 में 12 करोड़ श्रद्धालुओं के उज्जैन आने की संभावना है. इसी को देखते हुए व्यापक पैमाने पर तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. एक तरफ जहां नगर निगम इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी चल रही है, ताकि सिंहस्थ को सफलतापूर्वक निपटने में जमीन की कमी ना हो. सिंहस्थ की भूमि पर पिछले कई दशक से लगातार आतिक्रमण चल रहा है, जिसे अब सख्ती के साथ हटाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: MP: 2500 साल बाद पहली बार मिलेंगे भगवान बुद्ध और उनके शिष्य! थाईलैंड में एक महीने तक साथ रहेंगी दोनों की अस्थियां