MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आए श्रद्धालुओं से जल अभिषेक और पूजा-अर्चना के नाम पर वसूली करने वाले तीन पुरोहित प्रतिनिधियों को महाकाल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंदिर में निरीक्षण के दौरान इस गड़बड़ी को पकड़ा था.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में औचक निरीक्षण किया जाता है. वे महाकालेश्वर मंदिर के नदी हाल में गुरुवार को निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान कुछ श्रद्धालु वहां दिखाई दिए. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं से नंदी हाल में आने की अनुमति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रुपये देकर नंदी हाल में प्रवेश पाया गया है.
इस पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तुरंत श्रद्धालुओं को महाकाल थाने पहुंचाया और मंदिर समिति के अधिकारियों के माध्यम से शिकायत करवाई. महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि इस मामले में पुरोहित प्रतिनिधि अजय, कुणाल और राजेश भट्ट को आरोपी बनाते हुए उनकी गिरफ्तारी ले ली गई है. तीनों पुरोहित प्रतिनिधियों पर आरोप है कि उन्होंने श्रद्धालुओं से महाकालेश्वर मंदिर में जल अभिषेक और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर वसूली की थी.
मंदिर की शीघ्र दर्शन की आमदनी की घटने पर पहुंचे कलेक्टर
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को जब पता चला कि साल का अंतिम समय चल रहा है और इन दिनों मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है, जबकि श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुपात में शीघ्र दर्शन की आमदनी काफी कम हो रही है. इसी के चलते कलेक्टर नीरज कुमार सिंह मंदिर पहुंचे थे. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सभी को संदेश दे दिया गया है कि भगवान महाकाल के नाम पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: MP Assembly: विधानसभा में जन विश्वास विधेयक पारित, रोजगार-निवेश के खुलेंगे रास्ते, जटिल कानून से राहत