मध्य प्रदेश सरकार के बुलडोजर ने गुंडों की नींद हराम कर दी है. पुलिस लिस्टेड बदमाशों की सूची तैयार कर रही है. नगर निगम गुंडों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रहा है. कार्रवाई का सिलसिला थमा नहीं है. माफिया के खिलाफ अभियान में पुलिस और प्रशासन के पास लंबी सूची बन गई है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि धार्मिक नगरी उज्जैन में गुंडों और माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.


अवैध मकान हुआ बुलडोज


कोरोना की वजह से कुछ समय के लिए अभियान जरूर प्रभावित हुआ था, मगर फिर अभियान में तेजी देखने को मिल रहा है. जीवाजीगंज सीएसपी अश्विन नेगी ने बताया कि जीवाजी गंज क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश मनीष भाटी के मकान पर बुलडोजर चलाया गया. मनीष भाटी का 3 मंजिला अवैध मकान काफी दिनों से नगर निगम के निशाने पर था. उन्होंने बताया कि मनीष भाटी के खिलाफ डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ जिला बदर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है. इसके बावजूद आरोपी लगातार अपराध कर रहा था. इसी के चलते नगर निगम ने उसके मकान को गिरा दिया. 


आंगनबाड़ी केंद्र का बाउंड्री वॉल और गेट गिरा, नीचे दबने से बच्ची की मौत, पिता ने की यह मांग


90 बदमाशों की सूची तैयार


उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक 7 दर्जन से ज्यादा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है, जबकि 90 बदमाशों की सूची तैयार है. उनकी अवैध संपत्तियों की जानकारी हासिल की जा रही है. अपराधिक प्रवृत्ति के इन बदमाशों को माफिया अभियान में जोड़ा गया है. इनके खिलाफ भविष्य में कार्रवाई देखने को मिलेगी. अब अभियान में और भी तेजी लाई जाएगी. सांप्रदायिक हिंसा, देश विरोधी गतिविधि, मादक पदार्थों की तस्करी, जिला बदर और रासुका की कार्रवाई होने के बावजूद नहीं सुधरने वाले बदमाशों के नाम सूची में सबसे ऊपर रखे गए हैं. इसके अलावा हथियारों की तस्करी और अवैध वसूली के साथ-साथ जमीनों पर कब्जा करने वाले माफियाओं को भी सूचीबद्ध किया गया है.


Sehore Weather Update: सीहोर में बदला मौसम का मिजाज, बादल छाने से बढ़ी उमस, अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना