Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में कालिदास अकादमी परिसर में नवरंग संस्था द्वारा गरबा कर्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस गरबा कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरातफरी और हंगामे की स्थिति बन गई जब कुछ लोगों ने तीन युवकों को पकड़ लिया. इन युवकों को अल्पसंख्यक वर्ग का बताकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई. बताया जाता है कि युवक वर्ग विशेष के ताल्लुक रखने वाले थे और बिना अनुमति गरबा पंडाल में घुस गए थे. बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि तीनों वर्ग विशेष से जुड़े हुए थे.


चोरी-छिपे पंडाल में घुसे तीनों आरोपी


उन्होंने बताया कि संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गैर हिंदुओं का गरबा पंडालों में प्रवेश निषेध है. गरबा पंडालों के संचालकों द्वारा आधार कार्ड भी देखा जा रहा है. इसके अलावा तिलक लगाकर गरबा पंडालों में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके बावजूद वर्ग विशेष के लोग बिना अनुमति चोरी-छिपे गरबा पंडालों में घुस गए थे. तीनों युवकों को पकड़कर माधवनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान उनके द्वारा कुछ लोगों से वाद विवाद भी किया गया था.



Watch: 'मूर्ख और दो टके का है दमोह कलेक्टर', सरेआम फूटा बसपा विधायक का गुस्सा, रमाबाई का वीडियो वायरल


अभी मामले की जांच जारी है कोई एफआइआर नहीं- टीआई


माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोध ने बताया कि अभी इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. अभी भी मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि गरबा पंडाल के आसपास पुलिसकर्मी तैनात थे जिसकी वजह से हंगामे को अधिक बढ़ने नहीं दिया गया. हालांकि पूरी घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में पुलिस के सामने मारपीट और हंगामे की स्थिति निर्मित हो रही है.


Swachh Survekshan 2022: स्वच्छता के मामले में इंदौर फिर बना सिरमौर, लगातार छठी बार हासिल किया देश में नंबर वन का ताज