Fraud Case: मध्य प्रदेश के गल्ला व्यापारियों से ठगी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. ठगी के आरोप में उज्जैन पुलिस ने गुजरात से 5 लोगों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से 39 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी बरामद की गई है. गल्ला व्यापारियों से सात ट्रक अनाज लेकर जालसाज रफूचक्कर हो गए थे. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि बड़नगर में रहने वाले गल्ला व्यापारी जितेंद्र पिता नरेंद्र कुमार मारू के साथ 39 लाख 50 हजार की ठगी की वारदात हुई थी.


जितेंद्र को जयेश नाम के शख्स ने फोन कर खुद को गुजरात का बड़ा दलाल बताया. जयेश ने पीड़ित से अलग अलग फर्म के नाम पर 10 ट्रक गेहूं की खरीदारी की. उसने तीन ट्रक गेहूं का भुगतान किया. जितेंद्र ने गुजरात के जयेश से सात ट्रक गेहूं की रकम मांगी. उसने आनाकानी करते हुए मोबाइल बंद कर लिया. फरियादी गुजरात में जयेश के ऑफिस और गोदाम पर पहुंचा. गांधीनगर में जयेश के ऑफिस और गोदाम बंद मिले. पीड़ित ने धोखाधड़ी की की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई.


ठग गिरोह के पांच सदस्य गुजरात से गिरफ्तार


बड़नगर पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ठग गिरोह में और भी सदस्य शामिल हैं. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए जयेश, विनोद, भावेश, पंकज और धीरुभाई को गुजरात के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी अहमदाबाद के आसपास के रहने वाले हैं.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से 39 लाख 50 हजार की राशि बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि व्यापारियों को ठगी से बचने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि व्यापार करने के दौरान माल की खरीद फरोख्त पर सावधान रहने की जरूरत है. माल बेचते समय व्यापारी का पता, जीएसटी नंबर और अन्य जानकारी होनी चाहिए. एडवांस पेमेंट से धोखाधड़ी की संभावना कम रहती है.


एमपी में पीएमश्री एयर एंबुलेंस की फैसिलिटी पाकर खुश हुआ रीवा से आया परिवार, कहां-कहां है सुविधा?