(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ujjain: मोबाइल पर परीक्षा का रिजल्ट देख 15 साल के बच्चे ने खुद को कमरे में किया बंद, फिर उठाया आत्मघाती कदम
UJJAIN NEWS: हाई स्कूल की परीक्षा में एक विषय में पूरक आने पर उज्जैन के छात्र ने खुदकुशी कर ली. इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. घटना के समय छात्र के परिजन मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे.
Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में हाई स्कूल (High School) के एक छात्र ने परीक्षा परिणाम देखने के बाद खुदकुशी (Suicide) कर ली. उसने फंदे से लटकरकर अपनी जान दे दी. एक विषय़ में वह फेल हो गया था. घटिया थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें उज्जैननिया गांव में रहने वाले एक छात्र की मौत की खबर मिली थी. जब उन्होंने इस मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम आया था. छात्र को विज्ञान विषय में पूरक आया था. इस घटना के बाद छात्र ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. परिवार वालों को घटना की जानकारी 1 घंटे बाद चली. शिवराज के रिश्तेदार ने बताया कि घटना के समय परिवार वाले गांव के ही मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे. गांव में धार्मिक आयोजन किया गया था. जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था. उन्होंने बेटे को फोन लगाया लेकिन उसने फोन भी अटेंड नहीं किया. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया, तब बेटे की खुदकुशी का पता चला.
दोस्तों के फोन आने पर देखा था रिजल्ट
पुलिस के मुताबिक मृतक नाबालिग छात्र ने मोबाइल पर अपना रिजल्ट देख लिया था. बताया जाता है कि छात्र के मित्रों का फोन आया था, जिससे उसे इस बात की जानकारी लग गई थी कि परीक्षा परिणाम आ गया है. उसे परीक्षा परिणाम विपरीत आने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी लेकिन सप्लीमेंट्री आ जाने से वह काफी उदास हो गया था और इसलिए उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. उसकी मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि यह घटना ऐसे समय में हुई जब वे सभी घर से बाहर थे. उन्हें इस बात का अफसोस है कि कोई उस वक्त घर में मौजूद नहीं था. उन्हें ऐसा लग रहा है कि अगर कोई सदस्य घर में होता तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी.
ये भी पढ़ें-