Ujjain News: उज्जैन में माफियाओं के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर जारी है. अभियान के तहत आज दो और बदमाशों के मकान तोड़ दिए गए. बदमाशों पर 16-16 अपराधिक मामले दर्ज थे. बता दें कि अभी तक उज्जैन पुलिस 70 बदमाशों के मकान तोड़ चुकी है. आईजी संतोष कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर गुंडों के मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.
नगर निगम की टीम आज गजानंद कंपाउंड स्थित हेमंत उर्फ बूचा नामक बदमाश के मकान पर पहुंची. हेमंत के खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुख्यात अपराधी हेमंत उर्फ बूचा के मकान को नगर निगम की टीम ने जमींदोज कर दिया.
माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि हेमंत के साथ-साथ कंचनपुरा में रहने वाले अर्जुन सुनहरे के मकान को भी तोड़ा गया है. अर्जुन पर भी 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों बदमाशों को कई बार चेतावनी दी गई लेकिन अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की लगातार शिकायत मिल रही थी. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर बदमाशों अभियान चलाया जा रहा है. बदमाशों के उन अवैध मकानों को गिराया जा रहा है, जो उन्होंने अपराध की दुनिया में रहते हुए काली कमाई कर बनाए थे. प्रशासन के निशाने पर अभी दो दर्जन मकान हैं.