दर्दनाक हादसे के बाद जागा उज्जैन प्रशासन, कलेक्टर ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश
Anti Encroachment Drive: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर से हरसिद्धि और चार धाम मंदिर तक अतिक्रमण रोधी अभियान चलेगा. कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये.
MP News: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर से हरसिद्धि और चार धाम मंदिर तक अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अधिकारियों को सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अस्थाई अतिक्रमण भी बर्दाश्त नहीं होगा. कलेक्टर ने महाकालेश्वर मंदिर से रेलवे स्टेशन तक रोपवे बनाने वाली एजेंसी को भी निर्धारित समय में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर के पास दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया था. मलबे में दबकर दो लोगों की मौत के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आवश्यक कदम उठाने को कहा है. क्लेक्टर ने नगर निगम, राजस्व और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि महाराजवाड़ा से हरसिद्धि, बड़ा गणपति से चौबीस खंबा और चार धाम मंदिर तक अस्थाई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए.
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने आवश्यक निर्देश जारी किए. महाकाल रोपवे प्रोजेक्ट की प्रगति की भी समीक्षा की गई. गणेश कॉलोनी के पास रोपवे का निर्माण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महाकाल लोक के फेज-एक का प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी असेसमेंट कर मंदिर समिति को हैंडओवर करे.
खाद की कालाबाजारी पर होगा एक्शन
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि एसडीएम खाद की दुकानों का निरीक्षण करेंगे. खाद की उपलब्धता की जानकारी सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर भी शेयर की जायेगी. उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर ने कहा कि सोयाबीन पंजीयन के लिए भी केंद्र का आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाए. किसानों को पंजीयन कराने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. पंजीयन में समस्या आने पर समाधान भी तुरंत निराकरण किया जाए. कलेक्टर ने एमपी आईडीसी के अंतर्गत स्वीकृत उज्जैन-जावरा, उज्जैन-मक्सी आदि फोरलेन की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने निर्माण एजेंसियों को काम सीमा अवधि में पूरा करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें-
जीतू पटवारी को क्यों आई शिवराज सिंह चौहान की याद? कल मिलने का मांगा समय