उज्जैन में काला धंधा, 340 रुपये किलो मिल रहा था नकली घी, फूड डिपार्टमेंट ने मारा छापा
Ujjain News: दिवाली से पहले धार्मिक नगरी उज्जैन में फूड डिपार्टमेंट ने महावीर किराना स्टोर पर छापा मारकर करीब डेढ़ सौ किलो घी बरामद किया है. ये घी 340 रुपए किलो बेचा जा रहा था.
MP News: मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरी उज्जैन में नकली मावे के बाद अब नकली घी के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. खाद्य विभाग ने छापेमारी करते हुए नकली घी के काले धंधे का खुलासा किया है. रुद्रांश ब्रांड नाम से नकली घी 340 रुपए किलो बिक रहा था. आश्चर्य की बात है कि इस घी के डब्बे पर स्लोगन भी सेहत के ख्याल का लिखा था, जबकि ये नकली घी पूरी तरह से स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस काले कारोबार के तार इंदौर के साथ ही दूसरे राज्य राजस्थान के साथ जुड़ा है. जांच के लिए इसका सैंपल लिया गया है.
कैसे बिक रहा था रुद्रांश ब्रांड का घी 340 रुपए किलो?
खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगर असली घी तैयार किया जाता है तो कम से कम 500 रुपये का खर्च खुद व्यापारी को आता है. इसके बाद अगर वह मुनाफा जोड़कर बेचें तो 600 रुपये प्रति किलो से कम दाम पर असली घी बाजार में दिखना ही मुश्किल है. ऐसी स्थिति में सवाल उठाए जा रहे हैं कि रुद्रांश ब्रांड का घी 340 रुपए किलो कैसे बिक रहा था.
महावीर किराना स्टोर पर छापेमारी में 150 किलो घी बरामद
फूड डिपार्टमेंट की ओर से जब धार्मिक नगरी उज्जैन में महावीर किराना नाम के एक स्टोर पर छापा मारा गया तो डेढ़ सौ किलो घी बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि यह घी राजस्थान से इंदौर के जरिए उज्जैन पहुंचा था. खाद्य विभाग के अधिकारी बसंत शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि रुद्रांश घी का सैंपल लिया गया है.
घी के सैंपल की होगी जांच
फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी ने आशंका जताई है कि इसमें मिल्क फैट के अलावा अन्य फैट भी है. इसका सैंपल भी भेजा जा रहा है. खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब इंदौर जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दी जा रही है.
राजस्थान के अलवर में तैयार हुआ नकली घी!
रुद्रांश घी ने भी केंद्र सरकार का Fssai लाइसेंस ले रखा था. अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के अलवर में यह घी तैयार हो रहा था. वहां से इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंचा है. दुकान के संचालक राजेंद्र जैन का कहना है कि वे एक साल से यह घी बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
भोपाल: छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP के बेटे ने किया सुसाइड, नस काटने के बाद काटा गला, सामने आई ये वजह