Ujjain News: उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. जिले में चाइनीज मांझे से छात्रा की मौत के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए चाइना डोर बेचने वाले तीन दुकानदारों के मकान और दुकान के अवैध कब्जे को तोड़ दिया. सबसे पहले महाकाल पुलिस तोपखाना निवासी दुकानदार अब्दुल वहाब के घर पहुंची. यहां उसने मकान के आगे अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था. चुलबुल पतंग सेंटर के नाम से पतंग बेचने वाले वहाब के बाद शास्त्री नगर निवासी विवेक भावसार के मकान का अवैध हिस्सा भी तोड़ा गया.


चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई-सीएसपी
यहां वह भावसार किराना स्टोर्स के नाम से चाइनीज पतंग बेच रहा था. पुलिस ने इंदौर गेट स्थित मजहर का बाड़ा निवासी रितिक जाधव के मकान का अतिक्रमण भी तोड़ दिया. सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि उन लोगों के अतिक्रमण और घरों के अवैध हिस्से तोड़े जाएंगे, जहां से पुलिस ने बीते दिनों चाइनीज डोर जब्त की थी. पल्लवी शुक्ला ने बताया कि जहां से भी चाइनीज मांझा जब्त हुआ था, सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. एएसपी रवींद्र वर्मा ने बताया कि चाइनीज मांझा बेचने वालों लोगों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Burhanpur News: लापता युवक के हत्याकांड का हुआ खुलासा, बहन ने जब पूरी बात बताई तो हैरान रह गई पुलिस टीम


Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस परेड में नहीं शामिल होगी दिल्ली की झांकी, जानिए क्या है वजह?