Ujjain-Agra Highway Accident News: उज्जैन-आगर हाईवे पर शादी में जा रहे 6 कर्मचारी सड़क हादसे का शिकार हो गए. इनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. घटिया थाने के उपनिरीक्षक माधव सिंह लोधी ने बताया कि प्राइवेट कंपनी के 6 कर्मचारी इंदौर से विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सोयत कला जा रहे थे.


उज्जैन-आगर हाईवे पर निपानिया गोयल के समीप कार को पीछे से बस ने टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर में घुस गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग उज्जैन के सरकारी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. 


कंटेनर को जब्त किया गया


पुलिस के मुताबिक सभी छह युवक इंदौर में रिलायंस कंपनी में काम कर रहे थे. इस दुर्घटना के बाद कंटेनर को जब्त लिया गया है, जबकि बस की तलाश की जा रही है. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. घटिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि बस चालक की भूमिका की भी जांच हो रही है.


दो मृतक हरदा के निवासी जबकि एक इंदौर के


घटिया थाना पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में श्रवण और विराट दोनों निवासी हरदा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इंदौर के विजय नगर में रहने वाले विनायक कामले ने भी घटना के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया. इस दुर्घटना में हरदा के रहने वाले कमलेश्वर, रामलाल और इंदौर निवासी अप्पू पांडू गंभीर रूप से घायल हैं. इस दुर्घटना के बाद घायलों और मृतकों के मोबाइल के आधार पर उनकी पहचान हो पाई. 


ये भी पढ़ें: MP BJP News: चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं की नाराजगी से डरी शिवराज सरकार, बदल सकते हैं मंत्रियों के प्रभार वाले जिले