MP News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में काल भैरव मंदिर (Kaal Bhairav Mandir) के पास मुंबई से आए श्रद्धालुओं पर हमला हो गया. हमले में तीन श्रद्धालु घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फूल प्रसाद की दुकान के सामने गाड़ी पार्क करने पर श्रद्धालुओं का विवाद हो गया. फूल प्रसाद बेचनेवाले दुकानदार राजा भाटी ने साथियों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं पर धावा बोल दिया. मारपीट में तीन श्रद्धालु घायल हो गये.
मुंबई से आए श्रद्धालुओं पर हमला
इलाज के लिए तीनों घायलों अमरजीत, युवराज, जीत सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया. घायलों ने फूल प्रसाद बेचनेवाले दुकानदार राजा भाटी पर मारपीट का आरोप लगाया है. आरोपी राजा भाटी का कहना था कि श्रद्धालुओं ने गाड़ी खड़ी मेरी दुकान के सामने की थी और फूल प्रसाद दूसरी दुकान से खरीद लिए थे.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि बोरीवली इलाके के रहने वाले श्रद्धालुओं पर हमला हुआ है. मुंबई से आए श्रद्धालु भगवान महाकाल और काल भैरव का दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे. काल भैरव मंदिर के पास टाटा मैजिक गाड़ी से उतरे.
फूल प्रसाद दुकानदार पर आरोप
गाड़ी खड़ी करने पर श्रद्धालुओं का फूल प्रसाद की दुकान चलाने वाले राजा भाटी से विवाद हो गया. विवाद के बाद राजा भाटी ने साथियों संग मिलकर श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया. हमले में तीन लोगों को चोट आई.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी राजा भाटी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि काल भैरव मंदिर के आसपास अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी राजा के खिलाफ अवैध वसूली, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने, महिला श्रद्धालुओं के साथ छेड़छाड़ का मामला भैरवगढ़ थाना में दर्ज कर लिया गया है.