Ujjain Crime News: उज्जैन (Ujjain) में एक बैंक के मैनेजर की नवविवाहित पत्नी ने हाई राइज बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जो कि काफी रहस्य भरा है. इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर चुकी है. पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, वो अग्रेंजी में लिखा है.
शिल्पा ने अंग्रेजी में लिखे अपने सुसाइड नोट में लिखा है "आप लोगों को फैमिली को नहीं लाना था. यह कदम उठाना मेरे लिए आसान नहीं था. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है." इसके बाद आखरी में शिल्पा ने मिस यू लिखते हुए नीचे अपना नाम लिखा है. शिल्पा ने जो बातें लिखी हैं. वह अपने आप में रहस्य से भरी है. मृतका शिल्पा मूल रूप से इंदौर जिले की की रहने वाली बताई जाती है. दो साल पहले उसकी मोहित के साथ शादी हुई थी.
बिल्डिंग में रहने वालों ने क्या कहा
हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोग बताते हैं कि 6 महीने पहले वो यहां किराए पर आए थे. लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जब वो रात के समय मल्टी में टहल रहे थे, उस समय छठे फ्लोर से जोर जोर से आवाज आ रही थी. इसके बाद रात में उन लोगों को इस घटना के बारे में पता चला. वही इस पूरे मामले में नीलगंगा थाने के उपनिरीक्षक महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात थाना क्षेत्र के 12 मंजिला शिवांश एलीगंस नामक हाई राइज बिल्डिंग से एक महिला के गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची.
महिला ने बालकनी से कूदकर की खुदकुशी
उन्होंने बताया कि इसके बाद पता चला की छठी मंजिल पर रहने वाली शिल्पा राजपूत ने बालकनी से कूदकर खुदकुशी कर ली है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस अस्पताल भिजवाया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जोकि अंग्रेजी शब्दों में लिखा हुआ है. सुसाइड नोट में कई रहस्यभरी बातें लिखी है, जिसे समझने के लिए पुलिस परिवार वालों के बयान दर्ज करेगी.
उन्होंने बताया कि मृतका के पति मोहित राजपूत घटिया क्षेत्र की एक बैंक में मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं, जबकि शिल्पा खुद एक निजी कंपनी में काम करती थी. वर्तमान में वह पर थी. वर्क फॉर्म होम कर रही थीं.