Ujjain Bike Stunt: धार्मिक नगरी उज्जैन में बाइक पर स्टंट करने का शौक महंगा पड़ सकता है. थाने के सामने बाइक पर स्टंट कर युवक ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी थी. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर आरोपी को खोज रहे हैं और वाहन चालक का भी पता लगाया जा रहा है. दरअसल, उज्जैन की सड़कों पर स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. खासतौर पर युवक ने नानाखेड़ा थाने के सामने से स्टंट करते हुए बाइक को गुजारा और पुलिस को खुलेआम चुनौती दी. आज वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान पुलिस अधिकारियों ने लिया है.


बाइक पर स्टंट करनेवाले की तलाश


पुलिस गोपनीय तौर पर वाहन मालिक का पता लगा रही है. इसके अलावा बाइक और मालिक की जानकारी भी निकलवाई जा रही है. जांच पड़ताल में सामने आया है कि बाइक का नंबर एमपी 13 ईवी 8898 है. इस नंबर का वाहन उज्जैन आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड है. आरटीओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक का मालिक चंद्रकांत निवासी बसंत विहार कॉलोनी उज्जैन दर्ज है. नानाखेड़ा थाना पुलिस के अलावा यातायात पुलिस भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है. 


मोटर व्हीकल एक्ट का भी उल्लंघन


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आम रोड पर बाइक से स्टंट करना खुद और दूसरों की जिंदगी के लिए भी खतरा हो सकता है. ऐसी स्थिति में मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का भी मामला बनता है. बाइक मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. पुलिस फिलहाल स्टंट करने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है.


BMC Budget 2022: बीएमसी ने पेश किया करीब 46 हजार करोड़ रुपये का बजट, जानें बजट का पूरा लेखा-जोखा


UP Election 2022: गाजियाबाद में मायावती की रैली, BJP-SP पर जमकर बरसीं, जानें क्या कुछ कहा?