Ujjain BJP Chaiwala: ठंड के दिनों में चाय की चुस्की शरीर की सुस्ती उड़ाने के लिए काफी है, लेकिन प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर नरेंद्र मोदी के पहुंच जाने के बाद अब चाय का महत्व और उसका राजनीतिक कद भी काफी बढ़ गया है. शायद यही वजह है कि धार्मिक नगरी उज्जैन में उच्च शिक्षित युवक ने बीजेपी चायवाला के नाम से चलित होटल खोला है. यह युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खासा प्रभावित है.
उज्जैन के सांदीपनि चौराहे पर 'बीजेपी चायवाला' नाम से चलित चाय की दुकान लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस दुकान को बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र पंकज मंडोर संचालित कर रहे हैं. पंकज का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रेरणास्रोत हैं. जब चाय बेचकर कड़ी मेहनत के जरिए देश के सबसे उच्च पद पर पहुंचा जा सकता है, तो फिर हम भी होटल संचालित कर अपनी मंजिल पा सकते हैं. यही वजह है कि पंकज ने चाय की दुकान शुरू की है.
पंकज का कहना है कि वह अपने व्यापार से काफी संतुष्ट हैं और उनकी जरूरत के हिसाब से हर दिन आय भी हो रही है. जब पंकज से होटल के नाम के बारे में बातचीत की गई तो उसने बताया कि काफी मंथन के बाद 'बीजेपी चायवाला' नाम से दुकान का नाम रखा गया. पंकज बताते हैं कि वह और उनके परिवार के सदस्य बीजेपी से काफी प्रभावित हैं और लंबे समय से पार्टी के समर्थन में मतदान भी कर रहे हैं. उन्हें बीजेपी का काम काफी पसंद है.
नाम से कांग्रेसी भी नाराज नहीं
पंकज के मुताबिक, उनकी दुकान पर बीजेपी और कांग्रेस सभी पार्टी के लोग चाय पीने के लिए आते हैं. पंकज का कहना है कि नाम को लेकर कांग्रेस के कई लोगों से उनकी बात हुई. उनके मन में भी कोई नाराजगी नहीं है. कई लोग उसके विचारों से संतुष्ट नहीं होते, मगर उनकी चाय से जरूर संतुष्ट हो जाते हैं. पंकज का कहना है कि वह कुल्लड़ वाली चाय देते हैं. चाय की कीमत भी पंकज ने काफी कम रखी है. 10 रुपये से लकेर 15 रुपये तक अलग-अलग वैरायटी की चाय दी जाती है.
बैनर पर प्रधानमंत्री की फोटो लगाई
पंकज ने अपने चलित चाय के होटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई है. इस पर एमबीए चायवाला का फोटो भी लगाई गई है. पूरा बैनर ध्यान से देखने पर ही यह पता चलता है कि यह कोई राजनीतिक बैनर नहीं है, बल्कि व्यवसाय के लिए लगाया गया है. बैनर का रंग भी बीजेपी के झंडे के अनुसार रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Watch: पत्रकारों के नजर नहीं आने पर CM शिवराज ने सीहोर जनसंपर्क अधिकारी को लगाई फटकार, जानिए क्या बोली कांग्रेस