MP News: गुंडागर्दी के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों ने एक सुर में कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है. कार्रवाई की मांग के बाद मकान पर बुलडोजर चलाने की रणनीति बना ली गई है. सोमवार को उज्जैन में सीएम शिवराज का एक बार फिर बुलडोजर चलेगा. प्रशासन ने मकान तोड़े जाने की सूची तैयार कर ली है. गौरतलब है उज्जैन में पिछले 3 दिनों के दौरान लगातार गंभीर आपराधिक वारदात हुई है.


बीजेपी समेत कांग्रेस ने भी एक सुर में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी और कांग्रेस के गुंडा अभियान पर एकमत हो जाने से जिला प्रशासन और पुलिस का मनोबल बढ़ गया है. कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक शहर की कानून व्यवस्था किसी को हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी. आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर हमेशा जिला प्रशासन प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने को गंभीर रहा है.


उज्जैन के शांत और सौहार्दपूर्ण माहौल में खलल पैदा करने वालों पर कार्रवाई जारी है. पूर्व में भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की अवैध संपत्ति को जमींदोज किया गया था. अभी भी कुछ अपराधियों के खिलाफ अभियान चला जाएगा.


9 लोगों के मकानों पर चलेगा बुलडोजर


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस विभाग कड़ी कार्रवाई कर रहा है. पूर्व में भी अपराध से हासिल की गई काली कमाई की अचल संपत्ति को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई है. अभी भी बदमाशों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का अभियान जारी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सोमवार को 9 मकानों पर बुलडोजर चलाने की लिस्ट बन गई है. सूची में गैंबलिंग से जुड़े एक बदमाश का नाम भी शामिल है. 


अपराध के खिलाफ बीजेपी-कांग्रेस एक सुर


एडीएम संतोष कुमार टैगोर ने बताया कि उज्जैन में अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने से पहले बदमाशों को नोटिस भी दिए गए हैं. नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस ने कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में महिला पर हमला, सूदखोरी और बीजेपी पार्षद पर जानलेवा हमले को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. पार्षद पर हमले के मामले में पूर्व विधायक और मंत्री पारस जैन ने भी चिंता जताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है. गोल्ड कॉलोनी में महिला पर हुए हमले के खिलाफ भी करणी सेना ने जोरदार प्रदर्शन किया था. 


MP: सीधी में एक बार फिर CM शिवराज के तीखे तेवर, DEO समेत तीन अफसरों को मंच से किया सस्पेंड