Ujjain News : उज्जैन के बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में पुलिस 50 से ज्यादा लोगों को आधार पर पूछताछ कर रही है. इस हत्याकांड से पूरे उज्जैन जिले में दहशत का माहौल है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एसआईटी गठित कर दोषियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. हत्यारों पर बीस हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है. 


उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में रहने वाले किसान, फाइनेंसर और गल्ला व्यापारी रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी देवी कुमावत की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. उज्जैन पुलिस के लिए ये हत्याकांड एक बड़ी चुनौती बन गई है. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि इस मामले में विशेष जांच दल गठित करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए 20000 रुपये का इनाम भी रखा गया है. पुलिस कप्तान के मुताबिक आरोपियों ने बड़ी ही बेहरहमी के साथ रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या कर दी है. इसके अलावा आरोपियों ने उनके घर की तिजोरी भी तोड़ने की कोशिश की. 


कई एंगल से पुलिस कर रही है जांच
पुलिस इस मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि रामनिवास कुमावत बड़े किसान है और उनका 43 लोगों से लेनदेन भी था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा संपत्ति संबंधी मामलों को भी ध्यान में रखते हुए पूछताछ की जा रही है. एक बिंदु लूट डकैती का भी जांच में शामिल है. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के कहना है कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. एफएसएल की टीम और टेक्निकल साक्ष्य की मदद से बदमाशों तक पहुंचाने का प्रयास जारी है. 


शादी समारोह में गए थे परिवार के लोग
पुलिस ने बताया कि शनिवार (27 जनवरी) को हत्याकांड की सूचना थाने पर पहुंची थी. दरअसल, कुमावत परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब गया था. 25 जनवरी की रात परिवार के सदस्य लौटे थे. पिपलोदा द्वारकाधीश में रामनिवास और उनकी पत्नी रहती थी, जबकि उनके पुत्र राजेश कुमावत देवास में रहते हैं. उनका देवास में गल्ले का बड़ा व्यापार है. 


बदमाश तिजोरी ले जाने में रहे नाकाम
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने उनके घर में रखी तिजोरी को ले जाने की कोशिश की. पहले तो उन्होंने तिजोरी का ताला तोड़ने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हो पाए. इसके बाद तिजोरी को उठाने का प्रयास भी किया. तिजोरी का वजन 1 क्विंटल 30 किलो है. ऐसे में बदमाश तिजोरी उठाकर नहीं ले जा पाए. जब पुलिस अधिकारियों ने तिजोरी खुलवाई तो उसमें सामान व्यवस्थित था. ग्रामीणों के मुताबिक तिजोरी से 18,50,000 की नकदी और सोने चांदी जेवर निकले.


सीसीटीवी में नहीं हुई रिकॉर्डिंग
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुमावत परिवार के घर पर सुरक्षा की दृष्टि से आसपास चारों तरफ 10 फीट की बाउंड्री बनी है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, लेकिन नवंबर माह से रिकॉर्डिंग नहीं हो पा रही थी. बदमाशों ने कैमरों की दिशा बदलते हुए एलसीडी और अन्य सामान में तोड़फोड़ भी की. यह पूरी वारदात लूटपाट और डकैती के ईरादे से होना प्रतीत हो रहा है. वारदात में कम से कम 5 से 6 लोगों के शामिल होने की संभावना है.ट


ये भी पढ़ें:


MP News: मोदी सरकार पेश करेगी 1 फरवरी को अंतिम बजट, एमपी के युवाओं ने कर दी ये बड़ी मांग