महाकाल मंदिर पहुंचे BJP विधायक पर क्यों FIR दर्ज करने की उठी मांग? कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
Ujjain Mahakal Mandir: सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा विवादों में आ गए हैं. कांग्रेस ने पुलिस से बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है.
![महाकाल मंदिर पहुंचे BJP विधायक पर क्यों FIR दर्ज करने की उठी मांग? कांग्रेस ने लगाए ये आरोप Ujjain BJP MLA Anil Jain Kaluheda Mahakal Mandir Garbh Grih Congress demands FIR ANN महाकाल मंदिर पहुंचे BJP विधायक पर क्यों FIR दर्ज करने की उठी मांग? कांग्रेस ने लगाए ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/a08ec07a5d5e2e3cbd093be1a22c51a11723392675218211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Politics: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे बीजेपी विधायक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठी है. कांग्रेस ने बीजेपी विधायक अनिल जैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस विधायक महेश परमार का आरोप है कि अनिल जैन ने महाकालेश्वर मंदिर समिति के नियम का उल्लंघन किया है. लिहाजा, बीजेपी विधायक के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि बीजेपी विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा का शनिवार को जन्मदिन था.
जन्मदिन पर उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पूजा अर्चना की. बीजेपी नेताओं संग महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में अनिल जैन की पूजा अर्चना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. कांग्रेस ने भी मुद्दे को हाथों हाथ लपक लिया.
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल का दर्शन घंटों लाइन में खड़ा होने के बाद होता है. दूसरी तरफ, विधायक अनिल जैन और बीजेपी नेता महाकालेश्वर मंदिर समिति के नियम को तोड़कर गर्भगृह में प्रवेश किया.
कांग्रेस ने की बीजेपी विधायक के खिलाफ मुकदमा की मांग
इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए. विपक्ष के निशाने पर आये बीजेपी विधायक अनिल जैन की भी सफाई आई है. उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की थी लेकिन किसी प्रकार का कोई नियम नहीं तोड़ा है. कांग्रेस झूठ का मुद्दा बना रही है.
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक मृणाल मीणा का कहना है कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति को गर्भगृह में जाकर पूजा करने की अनुमति नहीं दी थी. महाकाल मंदिर के गर्भगृह में केवल महामंडलेश्वर, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित प्रोटोकॉल के तहत कुछ वीआईपी लोगों को जाने की अनुमति है. इनके अलावा कोई भी गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें: क्या नाराज हैं MP के दो मंत्री? मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से दूरी बनाने पर कांग्रेस ने कसा तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)