BJYM Rally in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दी गईं. खास बात यह रही कि रैली में शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए. यह रैली नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए आयोजित की गई थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश इकाई ने कुछ दिनों पहले उज्जैन के भाजयुमो के नगर अध्यक्ष की घोषणा की थी. इस घोषणा में पंडित अमय शर्मा को शहर अध्यक्ष बनाया गया था.
इस मौके पर भाजयुमो ने सोमवार को स्वागत रैली आयोजित की. यह रैली क्षीरसागर मैदान से शुरू हुई. रैली के शुभारंभ मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए. इसके बाद में रैली में उच्च शिक्षा मंत्री काफी दूर तक भाजयुमो कार्यकर्ता के साथ दिखाई दिए. रैली में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. नवनियुक्त अध्यक्ष सहित उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और अन्य नेता-कार्यकर्ता बिना मास्क के फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दिए.
उज्जैन में मिले हैं कोरोना के 194 नए मरीज
उज्जैन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 194 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से उज्जैन शहर के 129 मरीज हैं. कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. उज्जैन में पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने मृत्यु भोज में अधिक भीड़ बुलाने पर चिंतामण थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी. इतना ही नहीं 15 से 18 वर्ष की आयु वाले विद्यार्थियों को आज से टीकाकरण नहीं होने पर स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन पढ़ाई की लिंक नहीं भेजने के निर्देश भी जारी हो चुके हैं. इतनी सख्ती के बीच भाजयुमो की रैली में लापरवाही का नजारा देखने को मिला.
अभी तक 180 लोगों की मौत
उज्जैन में कोरोना से अभी तक 180 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी भी जिले भर में कोरोना के 1536 मरीज सक्रिय हैं. वर्तमान परिस्थिति में कोरोनावायरस देहात की ओर आगे बढ़ चुका है. उज्जैन जिले के बड़नगर और महिदपुर तहसील धीरे-धीरे हॉटस्पॉट बन रही है. यहां पर रोज दो दर्जन मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें-