Ujjain Crime News: उज्जैन में काले कुत्ते का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी एक टांग कटी हुई है. इसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि तंत्र-मंत्र के चलते काले कुत्ते की टांग काटी गई है, मगर पूरे मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही तंत्र-मंत्र वाली खबर गलत है.


उज्जैन के कोतवाली और देवास गेट थाना क्षेत्र में एक काले कुत्ते को तीन टांग पर चलते हुए देखकर लोगों ने आश्चर्य जताया. इसके बाद जब लोगों ने कुत्ते का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाला तो यह खबर फैल गई कि तंत्र-मंत्र के चलते कुत्ते की टांग काट दी गई और फिर उसे बाजार में छोड़ दिया गया. 


पूरा मामला पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है. इस घटना की शिकायत जब पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के पास पहुंची तो पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए. पुलिस की जांच के दौरान तंत्र-मंत्र के लिए कुत्ते को बेहोश कर उसकी टांग काटने का सोशल मीडिया पर चल रहा घटनाक्रम गलत साबित हुआ. पुलिस ने इस पूरे मामले कुछ और ही कहानी बयां की है.


रेलवे पटरियों पर कट गई थी कुत्ते की टांग
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले में कोतवाली और देवास गेट थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि एक कुत्ते की टांग रेलवे पुटरियों पर कटी हुई पड़ी है. इसके बाद घायल अवस्था में कुत्ते को कुछ लोगों ने पशु चिकित्सालय पहुंचाया था, जहां डॉक्टर मुकेश जैन ने उसके पैर में टांके लगाए. 


इसके बाद उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय देवास गेट और कोतवाली थाने क्षेत्र से लगा हुआ है, इसी के चलते कुत्ता कोतवाली और देवास गेट थाना क्षेत्र में देखा गया था. 


तांत्रिकों की सिद्ध स्थलीय उज्जैन
काले कुत्ते की टांग तंत्र मंत्र क्रिया के जरिए काटे जाने की अफवाह इसलिए भी फैल गई क्योंकि उज्जैन को तांत्रिकों की सिद्ध स्थलीय का जाता है. ऐसा माना जाता है कि उज्जैन में किए गए तंत्र मंत्र हमेशा सफल होते हैं.  यहां पर प्राचीन काल से ही बड़े-बड़े तांत्रिक तंत्र क्रिया करने के लिए आते रहे हैं.


यह भी पढ़ें: वकील को धमकी देते हुए SDM बोले- 'जो उखाड़ना है, उखाड़ लेना', आखिर क्या है पूरा विवाद जानिए?