उज्जैन के निजी अस्पताल में ब्लास्ट से दो कर्मचारी घायल, जानिए कैसे घटी घटना?
Ujjain News: उज्जैन के एक निजी अस्पताल में ब्लास्ट होने से दो कर्मचारी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. मामले की जांच जारी है.
MP News: उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में ब्लास्ट से दो कर्मचारी घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए उज्जैन से इंदौर रेफर किया गया है. बताया जाता है कि ऑपरेशन थिएटर के उपकरण सेनीटाइज करते समय यह घटना घटित हुई है.
उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में मैक्स स्पताल में महिला कर्मचारी आकांक्षा और एक अन्य ऑपरेशन थिएटर के उपकरणों को सेनीटाइज कर रहे थे. इस दौरान अचानक प्लास्टिक की घटना हुई. इस घटना में अस्पताल की खिड़की का कांच भी टूट गया. घटना के बाद दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है.
उज्जैन के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बी एस परमार ने बताया कि निजी अस्पताल में दो कर्मचारियों के घायल होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके का निरीक्षण किया गया. अस्पताल प्रशासन की ओर से अपनी सफाई में घटना कर्मचारियों की लापरवाही से होना बताई है. इस घटना में घायल एक महिला कर्मचारी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. नानाखेड़ा थाना पुलिस ने भी मामला जांच में ले लिया है. हालांकि अभी घटना का कारण पता नहीं चल पाया है.
अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई
मैक्स अस्पताल के प्रबंधक मनदीप सिंह बेस ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा के सभी इंतजाम थे. कर्मचारियों ने ऑपरेशन थिएटर के उपकरण को सेनीटाइज करने के लिए लगाई गई मशीन को उचित तापमान पर खोल दिया, जिसकी भाप से दोनों कर्मचारी जल गए. उन्होंने प्लास्टिक की घटना को भी गलत बताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-