ड्रग्स की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 40 लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Ujjain Crime News: पुलिस ने बताया कि ब्राउन शुगर की तस्करी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से 36 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है.
Ujjain: उज्जैन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उज्जैन और इंदौर के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से कार के साथ-साथ 40 लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. पुलिस अब इस अंतर्राज्यीय गिरोह से कड़ी पूछताछ कर रही है.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. इस अभियान को लगातार सफलता भी मिल रही है. उन्होंने बताया कि चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में आगर रोड पर कार क्रमांक एमपी 13 CE 3785 से मादक पदार्थों की तस्करी होने की सूचना मिली थी.
एमडीएम ड्रग जब्त हुई
इस दौरान पुलिस ने चेकिंग करते हुए कार को पकड़ लिया. इस कार से शमशेर मुल्तानी पिता सादिक मुल्तानी निवासी उज्जैन पकड़ा गया. उसके कब्जे से एमडीएम ड्रग जब्त हुई, जिसका वजन 307 ग्राम था. इस ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 36 लाख रुपये कीमत है. इसके अलावा आरोपी से 20 लाख की लग्जरी कर भी जब्त हुई है. आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है.
ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि ब्राउन शुगर की तस्करी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से 36 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है. पकड़े गए आरोपियों के नाम दीपक राय निवासी नंदा नगर इंदौर, चेतन शर्मा निवासी निपानिया इंदौर, विवेक माहेश्वरी निवासी नंदी नगर इंदौर है.
मोबाइल उगल रहा है राज
आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल जब तक किए गए हैं. इस मोबाइल को साइबर सेल को सौंप दिया गया है, जो मामले की जांच में पुलिस की मदद कर रही है. बताया जाता है कि आरोपियों के मोबाइल से कई लोगों के नंबर मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस पूरे गिरोह में जुड़े और भी सदस्यों को खोज रही है.
ये भी पढ़ें: In Pics: पत्नियों ने संभाला मोर्चा, चुनाव प्रचार में जुटीं प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और प्रियानाथ, देखें तस्वीरें