Ujjain News: उज्जैन में 92 अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सिंहस्थ मेला क्षेत्र में भी होगी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: उज्जैन में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुहिम शुरू कर दी. यह अतिक्रमण लंबे समय पहले चिन्हित कर लिए गए थे. पांच बुलडोजर ने अतिक्रमण हटाया.
![Ujjain News: उज्जैन में 92 अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सिंहस्थ मेला क्षेत्र में भी होगी कार्रवाई Ujjain Bulldozer on 92 encroachments Action will taken in Simhastha Mela area in MP ann Ujjain News: उज्जैन में 92 अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सिंहस्थ मेला क्षेत्र में भी होगी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/93ab0cfa28d9e2f6658a07c58a26b0bb1668611869712561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: उज्जैन में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुहिम शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सप्त सागरों में से एक गोवर्धन सागर के अतिक्रमण हटाए गए. 92 अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. यह अतिक्रमण लंबे समय पहले चिन्हित कर लिए गए थे. उज्जैन में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि शहर में 331 अतिक्रमण हटाए जाने हैं, जिसे लेकर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
उन्होंने बताया कि सप्त सागरों में से एक गोवर्धन सागर के उन अतिक्रमण को हटाया गया जो सरकारी जमीन पर मौजूद थे. इस संबंध में पूर्व में कोर्ट में भी एक वाद चल रहा था. जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक अतिक्रमण मुहिम लगातार जारी रहेगी. पहले भी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए थे लेकिन वे सरकारी जमीन से हटने को तैयार नहीं थे. इसी वजह से सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिंहस्थ मेला क्षेत्र में भी साल 2016 के बाद किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व मंत्री पारस जैन ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक पारस जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अतिक्रमण हटाने के संबंध में पत्र लिखा. उन्होंने कहा है कि जिन माफियाओं ने सिंहस्थ मेला क्षेत्र में जमीन पर कॉलोनी बसाई है, उनकी संपत्ति कुर्क का मुआवजा वितरित करने के बाद ही अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए. हालांकि जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर चुका है. जिला प्रशासन के अधिकारी पहले ही अतिक्रमण हटाने की सूची और नोटिस जारी कर चुके हैं.
पांच बुलडोजर ने हटाया अतिक्रमण
उज्जैन में जब जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, उस समय भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इसके अलावा 05 बुलडोजर, डंपर, ट्रैक्टर, हैमर मशीन आदि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)