Ujjain News: दीपावली पर्व के पहले पटाखे की आवाज निकाल कर बाजार में साइलेंसर के माध्यम से लोगों को परेशान करने वाले बाइक चालकों के खिलाफ अभियान को उज्जैन पुलिस ने नया मोड़ दिया है.


उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में पटाखे की आवाज निकालने वाले 100 साइलेंसर पर बुलडोजर चला दिया गया. इसके अलावा अब दुकानदारों को भी अल्टीमेटम दिया गया है.


आगामी त्यौहारों के मद्देनजर उज्जैन पुलिस द्वारा शहर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों, माताओं और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ,पुलिस ने अवैध मोडिफाइड साइलेंसरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया और नष्ट कर दिया गया.


मोडिफाइड साइलेंसरों के कारण होने वाले शोर और व्यवधान से नागरिकों को काफी असुविधा होती है. इस समस्या को हल करने के लिए उज्जैन पुलिस ने कई वाहनों से अवैध साइलेंसरों को हटाकर नियमानुसार पब्लिकली नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की. भविष्य में भी अवैध मोडिफाइड साइलेंसर के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इन साइलेंसरों को जब्त करने के साथ-साथ वाहन चालकों पर भारी जुर्माना लगाया है.


पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिन साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाया गया है, उनमें लाखों की कीमत के साइलेंसर शामिल हैं. बाइक चालकों का शौक आम लोगों पर भारी पड़ रहा था. उनकी पटाखे जैसी साइलेंसर की आवाज से दुर्घटना की आशंका भी बन जाती थी. इसी के चलते अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है.


उज्जैन पुलिस की नागरिकों से अपील


उज्जैन पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने वाहनों में अवैध मोडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग न करें और कानून का पालन करें. यह सभी की जिम्मेदारी है कि वे त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दें.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किस जिले में कितने बजे दिखेगा करवा चौथ का चांद? जानें चंद्रोदय का समय