Ujjain News: कार्तिक मेले में युवक की हत्या के आरोपियों का मकान जमींदोज कर दिया गया है. उज्जैन पुलिस के हत्थे अभी तक 6 बदमाश चढ़ चुके हैं. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. गौरतलब है कि महाकाल थाना क्षेत्र के कार्तिक मेला ग्राउंड में दीपू जाधम निवासी आगर मालवा की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी. बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करना दीपू को भारी पड़ गया. बदमाशों ने चाकू से हमला कर दीपू को मौत के घाट उतार दिया. हत्याकांड में शामिल सलमान, सलीम, इशराक समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


कार्तिक मेले में हत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई


आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. वारदात में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. मंगलवार रात कार्तिक मेले में दीपू की बदमाशों ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी. घटना से नाराज हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बुधवार दोपहर कार्तिक मेला परिसर में प्रदर्शन कर तोड़फोड़ भी किया. उज्जैन एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपियों की अचल संपत्ति की जांच में मकान अवैध निकले. इसलिए नगर निगम के साथ मिलकर मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई है.


Jabalpur: जबलपुर में पैरामेडिकल के छात्रों ने MP आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का किया घेराव, जानें- नाराजगी की वजह


आरोपियों के अवैध मकान को किया गया ध्वस्त


आरोपियों के जूना सोमवारिया स्थित तीन मकानों को ध्वस्त किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है. उज्जैन में माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा मकानों पर बुलडोजर चला चुकी है. पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ मिलकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान चलाकर जुआ, सट्टा, अवैध शराब, मारपीट, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे मामलों में शामिल डेढ़ सौ बदमाशों का मकान जमींदोज किया जा चुका है.