Ujjain News: उज्जैन में व्यापारी की दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या, वारदात के बाद इलाके में दहशत
Ujjain Murder Case: सीएम के शहर उज्जैन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस के नाक के नीचे एक व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .
![Ujjain News: उज्जैन में व्यापारी की दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या, वारदात के बाद इलाके में दहशत Ujjain businessman Brutally murdered in his shop MP Police Register FIR ANN Ujjain News: उज्जैन में व्यापारी की दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या, वारदात के बाद इलाके में दहशत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/8e1914ee2974f50c6f44ad7c8415056a1715423834505651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain Crime News Today: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी बदमाश ने बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी मृतक के घर में चाकू लेकर छिपा हुआ था. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
आरोपी के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाश चोर रास्ते से दुकान में घुसा था. यह वारदात शनिवार सुबह 8 बजे की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
जीवाजीगंज थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि इलाके में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान संचालित करने वाले मिश्रीलाल राठौर प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी मॉर्निंग वॉक पर गए थे. जब वह सुबह 8 बजे मॉर्निंग वॉक से आए तो दुकान के अंदर घुसते ही उन पर एक अज्ञात बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया.
इलाज के दौरान व्यापारी की मौत
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने उनके पेट पर चाकू से वार किया, जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मिश्रीलाल ने मौके पर आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाया. इसी बीच बदमाश मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मिश्रीलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले जांच में जुटी है.
सीसीटीवी से की जा रही आरोपी की शिनाख्त
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भी घटना के बाद मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. यह भी माना जा रहा है कि आरोपी आसपास के इलाके का ही है रहने वाला है.
आरोपी को लेकर पुलिस ने आशंका जताई है कि उसे मृतक व्यापारी मिश्रीलाल के मॉर्निंग वॉक पर जाने की पूरी जानकारी थी. यही वजह है कि वह दुकान में घुस गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हत्या की असली वजह पता चलेगी.
ऊपरी मंजिल पर सोया था पूरा परिवार
इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी मिश्रीलाल राठौर पर जब हमला हुआ. तब उनका पूरा परिवार ऊपर सोया हुआ था. परिवार के लोग हंगामे की आवाज सुनकर नीचे आ गए. मिश्रीलाल राठौर की ग्राउंड फ्लोर पर दुकान है जबकि पहले और दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है.
पुलिस की डायल 100 का ठिकाना
उज्जैन में जूना सोमालिया स्थित मिश्रीलाल राठौर की जहां दुकान है, वहां पर डायल 100 दिनभर खड़ी रहती है. इसके अलावा जीवाजीगंज पुलिस का चेकिंग पॉइंट भी इसी स्थान पर है.
पुलिस की लगातार मुस्तैदी को देखते हुए ही मिश्रीलाल रोज सुबह बिना ताला लगाए मॉर्निंग वॉक पर निकल जाते थे. इसी का फायदा बदमाश ने उठाया और दुकान घुस कर बैठा रहा और मौका देखकर उन पर चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में साइंस स्ट्रीम की 200 सीटों में इजाफा, यूजी के छात्रों को मिलेगा लाभ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)