Ujjain Crime News: भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन में असिस्टेंट प्रोफेसर को नकल रोकना महंगा पड़ गया. नकाबपोश बदमाशों ने असिस्टेंट प्रोफेसर का बुरा हाल कर दिया. नागझिरी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते जांच शुरू कर दी है. घटना से प्रोफेसरों में दहशत का माहौल है. विक्रम विश्वविद्यालय की लॉ की परीक्षा चल रही है. शासकीय विधि कॉलेज उज्जैन में नकल रोकने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी. मंगलवार को ईश्वर नारायण शर्मा ने कई छात्रों को नकल करने से रोक दिया. परीक्षा खत्म होने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर घर लौट रहे थे. कॉलेज के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने प्रोफेसर की पिटाई कर दी.


असिस्टेंट प्रोफेसर को परीक्षा में नकल रोकना पड़ा महंगा


असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने बताया कि नकल नहीं करने देने से नाराज छात्र लगातार धमकी दे रहे थे. उन्होंने बाहरी बदमाशों के साथ मिलकर हमले की साजिश रची. नागझिरी पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर की रिपोर्ट पर बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटना का खुलासा होगा. उन्होंने किसके बहकावे में आकर असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला किया था. असिस्टेंट प्रोफेसर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि शासकीय विधि कॉलेज के गेट पर ड्यूटी लगी थी.




दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक रोककर बुरी तरह पीटा


छात्रों का मोबाइल और नकल सामग्री चेक किया जा रहा था. कुछ छात्र मोबाइल लेकर अंदर जाना चाहते थे. मोबाइल जमा कराने से छात्र नाराज हो गए. असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि हमले के पीछे नकल रोकना था. असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने बताया कि कुछ नकलची शौचालय में जाकर प्रश्नों के उत्तर पढ़ रहे थे. शौचालय में भी उन्होंने नकलचियों की गतिविधियों पर रोक लगा दी. उनको कॉलेज में देख लेने की धमकी मिल गई थी. असिस्टेंट प्रोफेसर को इल्म नहीं था कि कॉलेज से बाहर निकलने पर हमला हो जाएगा. बाहर दो बदमाशों ने बाइक रोक कर धावा बोल दिया. 




Bhind Cylinder Blast: 9 दिन बाद मौत से जंग हारीं ब्लास्ट की चपेट में आईं महिलाएं, एक साथ 5 शव पहुंचे घर, पसरा मातम