उज्जैन में CM मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया श्रमदान, दिया ये खास संदेश
CM Mohan Yadav Ujjain Visit: उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जल संवर्धन अभियान को हर साल चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने सहयोग दिया है.
Jal Ganga Sanvardhan Abhiyan: मध्य प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रमदान किया. शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस लाइन पर आयोजित तालाब गहरीकरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बता दें कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पुलिस लाइन में तालाब गहरीकरण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत हुई थी.
अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने तालाब, बावड़ी, डाबरी, नदी आदि का गहरीकरण और साफ सफाई में सहयोग दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने 3676 करोड़ के विकास कार्यों की मंजूरी भी दी है. आगामी गंगा दशमी तक जल गंगा संवर्धन का अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि जल है तो कल है. जल संवर्धन के लिए हर साल अभियान को चलाया जाएगा. जल गंगा संवर्धन अभियान का मकसद जल के प्रति लोगों को जागरूक बनाना है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया श्रमदान
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में तालाब गहरीकरण का काम चल रहा है. गहरीकरण से बारिश के दौरान तालाब की तस्वीर बदली जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार का जल गंगा संवर्धन अभियान काफी कारगर साबित हो रहा है.
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उज्जैन में जल संकट की समस्या दूर करने के लिए गंभीर नदी का भी गहरीकरण करवाया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान में सहयोग देने पर लोगों का आभार प्रकट किया.