MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी समर में दो बड़े ऐलान किए हैं. एक तो धार्मिक नगरी उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा.  इसके अलावा प्रदेश भर में माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन को गरीबों को मुफ्त भूखंड के रूप में दी जाएगी.  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्थानीय निकाय के चुनाव में एक बार फिर प्रचार-प्रसार करने उज्जैन पहुंचे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के महापौर मुकेश टटवाल और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं ली. उज्जैन के किशनपुरा और इंदिरा नगर आदि इलाकों में सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े ऐलान किए. 


सीएम ने कहा बीजेपी ने बताया क्या होता है विकास
सीएम ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि मध्य प्रदेश में माफियाओं से हजारों हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई गई है. इस जमीन का उपयोग गरीबों को मुफ्त में भूखंड देकर मकान बनाने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा शासकीय भवनों और अन्य प्रयोजनों के लिए भी इन जमीनों का उपयोग होगा. उन्होंने कहा कि धार्मिक नगरी उज्जैन में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है. यह मेडिकल कॉलेज भी माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर खोला जाएगा. उन्होंने बीजेपी के पार्षद और महापौर को जिताने की जनता से अपील करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब लोग विकास के लिए तरसते थे लेकिन बीजेपी ने यह बता दिया कि विकास क्या होता है.


MP Local Body Election News: व्यापारियों को भारी पड़ रहीं आम सभाएं, दुकानें बंद होने से व्यापार पर बुरा असर


हिंदी में होगी मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि हर देश में अपनी भाषा में पढ़ाई होती है. इसलिए भारत में भी हिंदी भाषा में पढ़ाई की महत्ता बढ़ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के राशन कार्ड बनाने, संबल योजना के तहत गरीब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पहले 4000 और प्रसव के बाद ₹12000 देने सहित कई और घोषणाएं भी की. 


MP Local Body Election: वोट मांगने के लिए कांग्रेस ने अपनाया अनोखा तरीका, कार्ड के साथ देगी पीले चावल