Coconut Water Price Hike: झुलसा देने वाले मौसम में नारियल का पानी मिल जाए तो गर्मी का असर 60 फीसदी कम हो जाता है. लेकिन डीजल की बढ़ती कीमतों ने नारियल पानी के पानी में भी आग लगा दी है. मार्च के महीने में 50 रुपए प्रति नग तक भाव पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि अप्रैल और मई माह में कीमत 10 रुपए और बढ़कर 60 तक पहुंच जाएगी. मालवा अंचल में पिछले 10 वर्षों में नारियल के पानी की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है. इसके पीछे सबसे प्रमुख कारण गर्मी है. वैसे तो गर्मी के मौसम में नारियल पानी की कीमत हमेशा बढ़ जाती है लेकिन इस बार डीजल और पेट्रोल की कीमतों ने नारियल पानी के दाम में काफी उछाल ला दिया है.


अब नारियल पानी की कीमत में लगी आग


उज्जैन के नारियल पानी व्यापारी मधु यादव के मुताबिक वर्तमान में नारियल पानी 50 रुपए में मिल रहा है. आने वाले दिनों में भाव 60 रुपए तक पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि नारियल पानी दक्षिण भारत से आता है और डीजल के दाम बढ़ने की वजह से माल भाड़ा बढ़ गया है. माल भाड़ा में बढ़ोतरी के कारण नारियल पानी का भाव बढ़ाना मजबूरी हो गया है. एक अन्य व्यापारी सुनील बताते हैं कि नारियल पानी गर्मी से बचने का अचूक रामबाण है. नारियल पानी किडनी रोग सहित अन्य बीमारियों में भी काफी फायदेमंद है. इसलिए नारियल पानी की डिमांड बेहद बढ़ रही है.


MP News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, शिवराज सरकार भरेगी इस अवधि का ब्याज


मध्यमवर्गीय और गरीब परिवार से हुआ दूर


लेकिन नारियल पानी के दाम भी मांग के अनुसार ऊपर जा रहे हैं. वर्तमान समय में नारियल पानी मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों की पहुंच से दूर होता जा रहा है. नारियल पानी व्यापारी मधु यादव ने बताया कि दक्षिण भारत से ट्रकों के जरिए नारियल पानी इंदौर पहुंचता है और फिर उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर सहित अन्य जिलों में सप्लाई किया जाता है. इंदौर के थोक बाजार में नारियल 35 से 40 रुपए तक बिक रहा है. थोक बाजार में दाम रिकॉर्ड तोड़ है. आने वाले दिनों में फुटकर नारियल पानी 65 रुपए तक भी जा सकता है.


Madhya Pradesh:कांग्रेस ने महंगाई को लेकर किया अनूठा प्रदर्शन, ठेले पर रखा सिलेंडर, शराब की बोतलें और फिर...