Ujjain News Today: मिट्टी से निर्मित भगवान गणेश की मूर्ति के पूजन का धार्मिक महत्व होने के साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी यह बहुत ही आवश्यक है. आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिग और पर्यावरण संतुलन को लेकर चिंता में है तो हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि पर्यावरण संतुलन में अपना दायित्व और धर्म निभाएं. ये दावा विधायक अनिल जैन ने किया.


अनिल जैन कालूहेड़ा वर्तमान में उज्जैन उत्तर से बीजेपी से विधायक हैं. यह बातें उन्होंने नलिया बाखल क्षेत्र में भगवान गणेश की प्रतिमा मिट्टी से बनाने के लिए आयोजित कार्यशाला में कहीं. इस अवसर पर नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा उपस्थित रहें. 


मूर्तियों को पेंट कर किया प्रोत्साहित
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कार्यशाला में मूर्तिकारों के जरिये बनाई गई गणेश प्रतिमाओं का अवलोकन किया और उनके कौशल और कला की सराहना की. कलेक्टर और एसपी ने मूर्तियों पर पेंटिंग करके मूर्तिकारों का उत्साहवर्धन भी किया.


'मिट्टी से बनी प्रतिमा पर्यावरण के अनुकूल'
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि लोकमान्य गणेश उत्सव समिति द्वारा विगत 10 वर्षों से मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि मिट्टी से बनी प्रतिमा पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है. 


उज्जैन कलेक्टर ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि गणेश उत्सव पर अपने घरों में मिट्टी से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा ही विराजित करें. उन्होंने कहा कि शासन के नीति निर्देशों के तहत मूर्तिकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. 


बीजेपी विधायक ने की ये अपील
विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिती उज्जैन के जरिये लगातार इस धार्मिक आयोजन को पूरे उत्साह से मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि हम श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वह भी इस बार अपने घर पर सिर्फ और सिर्फ मिट्टी से बनी मूर्तियां ही स्थापित करें.


बीजेपी विधायक अनिल जैन नालूहेड़ा ने कहा कि हमारी कार्यशाला में आए और अपने हाथों से गणेश जी बनाकर अपने घर ले जाएं और पूजन हेतु विराजमान कराएं. उन्होंने कहा कि इस के लिए आयोजन समिति के सहसंयोजक जगदीश पांचाल से उनके मोबाइल नं 9144193399 पर संपर्क कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: अब रतलाम के स्कूलों में नहीं होगा Yes Sir! बोलना पड़ेगा जय हिंद, मंत्री विजय शाह का Video Viral