एक्सप्लोरर
Ujjain Corona Update: उज्जैन में बढ़े कोरोना के केस लेकिन नहीं मान रहे लोग, काटे गए 4 लाख रुपये से ज्यादा के चालान
उज्जैन डीएम आशीष सिंह ने बताया कि शनिवार को उज्जैन में कोरोना के 153 नए मरीज मिले हैं. उज्जैन में हर दिन 100 से ज्यादा मरीज निकलना बेहद चिंताजनक है. लोगों की लापरवाही से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
![Ujjain Corona Update: उज्जैन में बढ़े कोरोना के केस लेकिन नहीं मान रहे लोग, काटे गए 4 लाख रुपये से ज्यादा के चालान Ujjain Corona Update: People who not wear masks fined more than 4 lakh rupees in Ujjain in MP ann Ujjain Corona Update: उज्जैन में बढ़े कोरोना के केस लेकिन नहीं मान रहे लोग, काटे गए 4 लाख रुपये से ज्यादा के चालान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/7b847e2cd62d35f95518f964e94e9bb9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उज्जैन में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के कटे चालान
Ujjain Corona Update: सम्राट विक्रमादित्य और भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. हैरत की बात तो यह है कि मास्क नहीं पहनने वालों से अभी तक 4 लाख से ज्यादा रुपये जुर्माने के तौर पर वसूला जा चुका है, लेकिन अभी भी कई चेहरों पर मास्क नजर नहीं आ रहा है.
उज्जैन के डीएम आशीष सिंह ने बताया कि शनिवार को उज्जैन में कोरोना के 153 नए मरीज मिले हैं. उज्जैन में हर दिन 100 से ज्यादा मरीज निकलना बेहद चिंताजनक है. इस पूरे मामले में लोगों की लापरवाही से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ लगातार चालान की कार्रवाई की जा रही है. 2 जनवरी से 15 जनवरी के बीच जिला प्रशासन ने मुहिम चलाकर 2,843 चालान काटे हैं. इन चालानों के जरिए 4 लाख 26 हजार रुपये से अधिक स्पॉट फाइन वसूले गए हैं.
उज्जैन में सक्रिय हैं 1078 मामले
डीएम आशीष सिंह ने बताया कि तीसरी लहर के दौरान अभी उज्जैन में 1078 मरीज सक्रिय हैं. इनमें से 28 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 1,050 मरीज होम आइसोलेशन पर है. राहत देने वाली बात यह है कि तीसरी लहर में अभी उज्जैन में एक भी कोरोना पॉजिटिव की मौत की बात सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों की सतर्कता में लापरवाही के चलते लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अस्पताल में लगभग 1,400 बेड का इंतजाम किया गया है. इनमें से महज 28 बेड ही भरे हुए हैं, बाकी अस्पताल में खाली पड़े हैं.
100 में से 8 लोग निकल रहे हैं पॉजिटिव
अगर उज्जैन संभाग की बात की जाए तो उज्जैन की तरह ही रतलाम की भी स्थिति है. रतलाम में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मगर अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन के जरिए ही ठीक हो रहे हैं. इसी तरह मंदसौर, नीमच, शाजापुर, देवास में भी मरीजों का स्वास्थ्य अधिक गंभीर नहीं हो रहा है. हालांकि
पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ती जा रही है. अभी उज्जैन में पॉजिटिविटी की दर 8% हो गई है, यानी 100 में से आठ लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion