Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर उज्जैन में संविदा पर काम कर रहे नगर निगम के अधिकारी ने एक महिला सब इंजीनियर को शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित किया. इस मामले में महिला सब इंजीनियर में कमिश्नर से लिखित शिकायत कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस की महिला पार्षदों ने महापौर को ज्ञापन सौंपा है.
उज्जैन के नगर निगम में संविदा के आधार पर कार्यपालन यंत्री के पद पर कार्यरत पीयूष भार्गव ने अपने अधीनस्थ महिला सब इंजीनियर को रात में घर बुलाने के लिए दबाव बनाया. महिला सब इंजीनियर का आरोप है कि कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव उन्हें काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं. वे शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्हें रात में नौ बजे घर बुलाते हैं.
इस मामले में उनके द्वारा नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक से शिकायत की गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की महिला पार्षदों ने महापौर मुकेश टटवाल को ज्ञापन सोपा है. महिला पार्षद सपना सांखला का कहना है कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जानी चाहिए. इसके अलावा उन्हें तुरंत संविदा से हटाकर बर्खास्त कर देना चाहिए.
विवादों में रहे हैं पीयूष भार्गव
संविदा पर कार्य करने वाले पीयूष भार्गव पूर्व में उज्जैन नगर निगम में लंबे समय तक पदस्थ रह चुके हैं. उनके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कई जांच भी चल चुकी है. इसके अलावा वे कई बार विवादों में रहे हैं लेकिन इस बार उन पर अधीनस्थ महिला अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाया है. पीयूष भार्गव की उम्र 65 वर्ष के आसपास है. रिटायरमेंट के बाद 2 साल तक संविदा पर काम कर चुके हैं.
कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि पीयूष भार्गव के खिलाफ पहले भी कई जांच चल रही है. इसके बावजूद उन्हें संविदा पर कार्यपालन यंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठा दिया गया है. वे 2 साल से इसी पद पर काम कर रहे हैं. उनका कार्यकाल आगे बढ़ने वाला था. इसके पहले ही यह शिकायत सामने आ गई है. रवि राय ने यह भी कहा कि उनके द्वारा महिला अधिकारी से बात की गई है. अभी महिला अधिकारी ने रिपोर्ट लिखवाने का मन नहीं बनाया है. पूरी कांग्रेस उनके साथ है.
7 दिन में रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई- कमिश्नर
महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि उन्हें महिला अधिकारी की शिकायत तो नहीं मिली है लेकिन उनको कांग्रेस पार्षदों द्वारा ज्ञापन जरूर सोपा गया है. इस मामले में निगम अधिकारियों से जांच कराई जाएगी. नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि महिला अधिकारी की ओर से उन्हें लिखत शिकायत मिली है, जिस पर 7 दिन के भीतर जांच करवाई जाएगी. इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें
MP कांग्रेस ने लोकायुक्त को सौंपे दस्तावेज, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जांच की मांग