Ujjain: सोना-चांदी दुकान में 50 लाख की चोरी, सीसीटीवी से बचने के लिए चोर उखाड़ ले गए DVR
MP Crime News: इस घटना को लेकर अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस इस संबंध में पुराने बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने पहले रेकी की उसके बाद चोरी की.
Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोना-चांदी व्यापारी की दुकान का ताला तोड़कर कर चोरों ने 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हैरत की बात तो यह है कि चोर सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए डीवीआर ही उखाड़ कर ले गए. इस घटना को लेकर पुलिस के पास फिलहाल कोई सुराग नहीं है. उज्जैन के जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में स्थित उर्दूपुरा में सांवरिया ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. दुकान संचालक प्रतीक के मुताबिक शुक्रवार सुबह डायल हंड्रेड जब गश्त कर रही थी, तो दुकान का शटर ऊंचा देखकर अचरज में पड़ गई.
दुकान से 50 लाख की चोरी
इसके बाद पुलिस ने दुकान संचालक को उठाया. इसके बाद चोरी की घटना का पता चला. दुकान संचालक के मुताबिक चोर दुकान से 50 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और एक लाख से ज्यादा की नकदी ले गए. दुकान से चोरी किये गए माल की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है. इस घटना के संबंध में पुलिस के हाथ फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि चोर सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए डीवीआर ही उखाड़ कर ले गए. पुलिस आसपास के व्यापारियों के सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. चोरी की वारदात रात 3:00 बजे से 4:00 बजे के बीच हुई है.
अब गर्मी में भी चोरों की गश्त
आमतौर पर ठंड के दिनों में चोरी की वारदातें बढ़ जाती है, लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद भी चोर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक चोरों की तलाश की जा रही है. इस संबंध में पुराने बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का ऐसा मानना है कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में आसपास के क्षेत्र के बदमाशों के मिले होने की पूरी आशंका है.
ये भी पढ़ें: Amit Shah MP Visit: आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे अमित शाह, सतना में कोल समाज के सम्मेलन में होंगे शामिल