Ujjain News: अमेरिका से देव दर्शन पर उज्जैन आए 2 श्रद्धालुओं के पॉकेट मार कर महिला और पुरुष ने चपत लगा दी. हालांकि पूरा मामला कैमरे में कैद होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से महाकाल थाने में कड़ी पूछताछ चल रही है.
महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि हरसिद्धि मंदिर में दर्शन करने के लिए गए अमेरिका निवासी राज भाई और विश्वजीत की जेब पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पीड़ित लोगों ने बताया कि उनकी जेब में $810 और 20000 रुपये नगद थे. कुल मिलाकर 80,000 रुपये से ज्यादा की नकदी की चोरी हुई है.
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के अलावा लोगों द्वारा बनाए गए मोबाइल के वीडियो देखें जिसके बाद मोहन नगर निवासी महेंद्र भदोरिया और गांधीनगर निवासी सोनिया की भूमिका संदिग्ध दिखाई दी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया. आरोपियों के घर से $810 और नकदी बरामद कर ली गई है. हरसिद्धि मंदिर में दीपमालिका लगाई गई थी. इस दौरान यहां पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी, जिसका फायदा उठाकर दोनों ने अमेरिका से आए श्रद्धालुओं के पॉकेट पर हाथ साफ कर दिया.
लिव इन रिलेशन में रहते हैं दोनों आरोपी
महाकाल थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिंद्र ऑटो चलाता है, जबकि सोनिया उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है. सोनिया को उसके पति ने छोड़ रखा है. आरोपियों से और भी वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि महेंद्र का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड होने की जानकारी भी मिली है.
डॉलर को समझ नहीं पाए आरोपी
आरोपियों ने बताया कि वह ₹20000 नगद पाकर ही खुश हो गए थे. उन्हें यह पता ही नहीं था कि डॉलर की कीमत इससे भी अधिक है. उन्होंने राशि अपने पास रख ली थी जबकि डॉलर को घर के कबाड़े में डाल दिए थे.
इसे भी पढ़ें: