Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उज्जैन (Ujjain) में बीजेपी (BJP) के युवा पार्षद को कुछ बदमाशों ने घेर कर चाकू मार दिया. विधायक ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव कर पार्षद की जान बचाई. इस दौरान विधायक के गनमैन को भी मैदान में उतरना पड़ा. शिवराज सरकार (Shivraj Government) में एक दशक से ज्यादा समय तक मंत्री रहे वरिष्ठ विधायक पारस जैन ने बताया कि वे खाक चौक इलाके में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. इसी क्षेत्र में आयोजित एक अन्य मांगलिक कार्यक्रम में बीजेपी के पार्षद सुशील श्रीवास भी पहुंचे थे. 


तलाश में जुटी पुलिस
विधायक पारस जैन के मुताबिक गाड़ी पार्किंग को लेकर पार्षद सुशील श्रीवास का कुछ बदमाशों के साथ विवाह समारोह में जाने से पहले विवाद हो गया. इसके बाद जब पार्षद मांगलिक कार्य से परिवार सहित बाहर निकले तो बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया. इस दौरान गनमैन ने बीच-बचाव कर सुशील की जान बचाई. विधायक ने बताया कि उन्हें खुद भी मैदान संभालना पड़ा. इसी बीच एक गुंडे ने पार्षद को चाकू मार दिया. घायल पार्षद को विधायक अस्पताल ले गए और फिर पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की. पुलिस ने कातिलाना हमले की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


नशे में धुत थे आरोपी
विधायक पारस जैन ने बताया कि, आरोपी घटनास्थल के समीप भी शराब पी रहे थे. जब पार्षद का विवाद हुआ तो उन्हें इस बात का पता नहीं था कि आरोपी अपने साथियों को बुलवाकर हमला कर देंगे. घटना के समय सुशील अपनी माता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थे. अभी पार्षद की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


5 लोगों की हुई पहचान 
जीवाजी गंज थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि इस जानलेवा हमले के मामले में 5 लोगों की पहचान हो गई है जबकि 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा अन्य आरोपियों का नाम भी पता किया जा रहा है.


Jabalpur News: सुपरस्टार शाहरुख खान के फिल्म की शूटिंग जबलपुर में, स्क्रीन पर दिखेगी यहां की खूबसूरती