Ujjain Crime: उज्जैन की धर्मशाला में दो पक्षों के बीच चले लात घूंसे, CCTV में कैद हुई मारपीट
Ujjain Crime: उज्जैन की धर्मशाला में दो पक्षों के बीच मारपीट का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों की पहचान की है.
Ujjain Crime: उज्जैन की धर्मशाला में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने लात घूंसे का रूप ले लिया. मारपीट में आधा दर्जन लोगों को चोट आई है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के दानी गेट इलाके में दांगी समाज की धर्मशाला है. यहां लोगों की बड़ी संख्या मेला देखने के लिए धार से आई हुई थी. इस दौरान उनका धर्मशाला के बाहर रहने वाले कुछ लड़कों से विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि स्थानीय लोगों ने धर्मशाला में घुसकर बाहर से आए लोगों के साथ जमकर मारपीट की.
दो पक्षों के बीच मारपीट सीसीटीवी में कैद
मारपीट की घटना धर्मशाला के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. जीवाजीगंज पुलिस ने इस मामले में नारायण दांगी निवासी धार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है. एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बाहरी लड़के शराब के नशे में थे. जब धर्मशाला में ठहरे हुए लोग वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनका मामूली कहासुनी में विवाद हो गया. बाद में स्थानीय लड़कों ने एकजुट होकर धार से आए लोगों पर धावा बोल दिया.
पुलिस ने की आधा दर्जन लोगों की पहचान
मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आधा दर्जन लोगों की पहचान कर ली है. सभी आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि छुट्टियों का मौसम चल रहा है और साल का अंतिम समय भी है. लोग एंजॉय करने के लिए बड़ी संख्या में उज्जैन पहुंच रहे हैं. अभी उज्जैन में कार्तिक का मेला चल रहा है. इसके अलावा कई लोग धार्मिक यात्रा पर भी उज्जैन आ रहे हैं. यही वजह है कि उज्जैन में धर्मशाला से लेकर होटल तक हाउसफुल हैं.
Aligarh में सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, भरे बाजार में हुई इस वारदात से सनसनी
COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, आज आए करीब 500 नए केस