Ujjain Crimes: बदमाशों ने बहन पर किया अश्लील कमेंट, भाई ने रोका तो कर दी हत्या, पांच गिरफ्तार
MP News: उज्जैन के कार्तिक मेले में एक युवक की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने अपनी बहन से की जा रही छेड़छाड़ का विरोध किया. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Ujjain NEWS: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में कार्तिक मेले में सरेआम हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की वजह बहन से छेड़छाड़ बताई जा रही है. कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि आगर का रहने वाला दीपक उर्फ दीपू जाधम उज्जैन में रिश्तेदार के बेटे के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था.
वह अपने परिवार के चार पांच सदस्यों के साथ कार्तिक मेले में पहुंचा. कार्तिक मेले में नाव वाले झूले पर कुछ बदमाशों ने दीपू की बहन पर अश्लील कमेंट किया, जिसका दीपू ने विरोध शुरू कर दिया. दीपू और आरोपियों के बीच मारपीट हुई. जिसमें दीपू को चाकू लग गए. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
महाकाल थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में शामिल एक किशोर नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है.
परिवार शिकायत करने थाने पहुंचा और बदमाशों ने मारे चाकू
मृतक के रिश्तेदार सुरेश ने बताया कि बदमाशों द्वारा महिलाओं पर अश्लील कमेंट किए जा रहे थे. आरोपी उनके परिवार की बेटी से भी छेड़छाड़ कर रहे थे जिसका दीपू ने विरोध किया. इसी के चलते विवाद शुरू हुआ. आरोपियों ने अपने दो तीन बदमाशों को भी मौके पर बुला लिया. इस दौरान परिवार के लोग शिकायत करने के लिए महाकाल थाने पहुंचे. जब पुलिस उनकी शिकायत लिख रही थी, इस दौरान आरोपियों ने दीपू पर चाकू से हमलाकर उसकी हत्या कर दी.
कई दशक पुराना है कार्तिक मेला
उज्जैन में नगर निगम द्वारा कार्तिक मेला आयोजित किया जाता है. यह कई दशक से चल रहा है. कार्तिक मेले में बड़ी संख्या में आसपास के लोग शामिल होते हैं. यहां पर एहतियात के तौर पर अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई जाती है. इस बार भी पुलिस चौकी बनाई गई लेकिन विवाद को नहीं टाला जा सका. सीएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि आरोपी झूला व्यवसाय से जुड़े हैं.