Ujjain: धार्मिक नगरी उज्जैन में वेद पाठी बालकों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आचार्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है. पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने मामले में टीम गठित कर दी है.


उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत राठौड़ ने बताया कि महाकाल थाना क्षेत्र के बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम के दो बच्चों ने थाने पहुंचकर यौन शोषण की शिकायत की थी. इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. इसके बाद राहुल नाम के एक आचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अजय नामक दूसरा आचार्य फरार बताया जा रहा है.


डेढ़ दर्जन से ज्यादा हो सकते हैं पीड़ित
पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि दंडी आश्रम में 145 बच्चे पढ़ते हैं. इनमें से डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चों के साथ घटना घटित होने की आशंका जताई जा रही है. अभी तीन बच्चे खुलकर सामने आ हैं, जिनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने टीम गठित किया है. 


आश्रम से बच्चों को वापस ले जा रहे अभिभावक
दंडी आश्रम दो दशक से ज्यादा पुराना है और यहां पर उज्जैन ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के कई बच्चे वैदिक शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. वर्तमान में 145 बच्चों के आश्रम में रहने की जानकारी मिली है. इस घटना के बाद कई अभिभावक दंडी आश्रम पहुंच रहे हैं और अपने बच्चों को वापस ले जा रहे हैं.


आरोपी ने रेप पीड़िता को दी थी पनाह
उज्जैन में 8 महीने पहले एक नाबालिग बालिका के साथ रेप का चर्चित मामला सामने आया था. इस मामले में पीड़िता को राहुल नाम के इसी आचार्य ने पनाह दी थी, जिसके बाद उसने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी.


ये भी पढ़ें: जबलपुर ब्लास्ट के आरोपी पर दर्ज है दो दर्जन मुकदमें, घटना के छह दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर