Ujjain Crime News Today: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर में एक महिला ने फैक्ट्री मैनेजर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला उसी फैक्ट्री काम करती है. मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


कथित रेप के आरोपी फैक्ट्री मैनेजर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. बड़नगर के एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि बड़नगर में ब्लॉक बनाने की फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला ने फैक्ट्री के मैनेजर के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. 


जांच अधिकारियों ने किया ये खुलासा
एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार के मुताबिक,  इस मामले में पुलिस ने जगदीश पिता पीरु लाल निवासी बाखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी जगदीश ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी देकर रेप किया. 


इसके बाद लगातार वह रेप करने के लिए महिला को प्रताड़ित कर रहा था. जब महिला ने इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसे नौकरी से निकाल दिया. इसके बाद मजदूर महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. 


पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद जब आरोपी की तलाश की तो वह फैक्ट्री से लापता मिला. पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.


आरोपी मैनेजर ने का बड़ा दावा
जांच अधिकारी उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी जगदीश ने शारीरिक शोषण का अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपी का कहना है कि उसने महिला को नौकरी से निकला, इस वजह से प्रतिशोध के चलते हैं उसने झूठी रिपोर्ट लिखवाई है. 


आरोपी का कहना है कि महिला भी उससे प्रेम करती थी. इसी के चलते दोनों की रजामंदी से शारीरिक संबंध बने थे. जब महिला को नौकरी से निकाला तो उसने पुलिस थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा दिया.


ये भी पढ़ें: बुधनी उपचुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने संभाला मोर्चा, लाडली बहनों से संवाद कर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश