Ujjain Crime News: उज्जैन में एक विवाहिता की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है. इस मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की गर्दन तोड़कर उसे मौत के घाट उता दिया था. आरोपी उधारी के चक्कर में उलझ गया था, जिसके बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ये है पूरा मामला
दरअसल उज्जैन की पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले पंवासा इलाके से एक विवाहिता आरती की लाश बरामद की थी. पुलिस ने महिला के रिश्तेदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जब जांच शुरू की तो पति अरुण की भूमिका संदिग्ध नजर आई. थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि महिला के रिश्तेदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जब पति अरुण की तलाश की गई तो वह नहीं मिला. इससे पुलिस का संदेह और पुख्ता हो गया. इसी बीच पुलिस को अरुण के बारे में जानकारी मिली कि वह लालपुर इलाके में घूम रहा है. इसी सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अरुण को गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ की गई तो उसने वारदात कबूल कर ली. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
चरित्र आशंका के चलते की हत्या
उज्जैन के पंवासा इलाके में रह रहा अरुण मूल रूप से भीलवाड़ा राजस्थान का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि कुछ वर्ष पहले उसकी इंदौर निवासी आरती के साथ शादी हुई थी. उसे आरती के चरित्र पर शक था. इसी के चलते उनके बीच आए दिन झगड़ा होते जाता था. दो दिन पहले भी इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसके चलते आरोपी अरुण ने आरती की गर्दन तोड़ कर उसकी हत्या कर दी.
उधारी के चक्कर में फंस गया आरोपी
आरोपी अरुण ने बताया कि वह फरार होने के लिए कुछ रकम के इंतजाम में लगा हुआ था. वह रूपए उधार ही लेने के लिए इधर-उधर घूम रहा था. इसी बीच उसने अपने दोस्तों को भी फोन लगाया था. पुलिस ने अरुण के फोन को सर्विलेंस पर डाल रखा था. इसी के चलते उसके बारे में जानकारी मिल गई और पुलिस ने उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ें
Indore News: नशे के धंधे पर इंदौर पुलिस का सबसे बड़ा 'प्रहार', 15 करोड़ का नशीला पाउडर जब्त