Ujjain News: ईंधन के बढ़ते हुए दामों से बाजार में मंदी का असर देखने को मिल रहा है. इसके ठीक उलट साइकिल के शोरूम पर लोगों की भीड़ लग रही है. इन दिनों उज्जैन में साइकिल की सवारी लोगों की सेहत के साथ-साथ जेब का बोझ भी कम करने का काम कर रही है. हालांकि ईंधन के बढ़ रहे दामों की वजह से साइकिल की कीमतों पर भी आंशिक असर पड़ रहा है. भारत में रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है. उज्जैन में पेट्रोल 118.49 पैसे और डीजल 101 पार हो गया है. ऐसी स्थिति में लोगों को गाड़ी चलाना महंगा साबित हो रहा है.


आर्थिक बोझ से बचने के लिए लोग साइकिल का सहारा ले रहे हैं. साइकिल की डिमांड बढ़ने से बिक्री में उछाल आया है. साइकिल के शोरूम संचालक लोरेब खान ने बताया कि साइकिल की कीमतों पर भी थोड़ा असर पड़ा है. ईंधन की बढ़ती कीमत ने ट्रांसपोर्टेशन का खर्च थोड़ा बढ़ा है. साइकिल की कीमत में 100 तक का इजाफा हुआ है. लेकिन साइकिल की बिक्री 2 गुना के आसपास हो गई है. 


जेब और सेहत के मद्देनजर साइकिल की सवारी


साइकिल खरीदने आए आरिफ खान ने बताया कि रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ोतरी कहां थमेगी, इसका कोई अंदाजा नहीं है. इसलिए परिवहन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए साइकिल खरीदी जा रही है. उन्होंने कहा कि जेब और सेहत दोनों के लिए साइकिल की सवारी फायदे का सौदा साबित हो रही है. परिवार में दो लोग साइकिल खरीद रहे हैं.


Sidhi News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सीधी के थाने में बंद आरोपियों की अर्द्ध नग्न तस्वीरें


गर्मी की छुट्टियां होने से भी बढ़ गई है बिक्री


बच्चों के लिए साइकिल खरीदने आई राधिका सिंह ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां पड़ रही है. इसलिए छोटे बच्चों को साइकिल दिलाई जा रही है. साइकिल सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. बच्चों की ऊंचाई बढ़ाने में भी साइकिल मददगार है.


Indore News: स्वस्थ पति बेरोजगारी का हवाला देकर पत्नी के भरण पोषण के दायित्वों से मुक्त नहीं हो सकता- कोर्ट