Ujjain Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के झारड़ा थाना इलाके के पटाखेडी गांव में डीजे बंद करने की बात को लेकर नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला किया गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा डीजे भी जब्त कर लिया गया है. 


पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा, ''महिदपुर के तहसीलदार मोहम्मद इरशाद पर पाताखेडी गांव में डीजे बजाने की बात को लेकर हमला किया गया था. इस हमले में डीजे का संचालन करने वाले दो आरोपियों का नाम सामने आया था.'' 


पुलिस अधीक्षक ने बताया झारड़ा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भाइयों के नाम विनोद और धीरज है. दोनों आरोपियों से मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम के तहत DJ जब्त किया गया है. 


नायब तहसीलदार के सिर पर आई चोट
चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि जब नायब तहसीलदार मोहम्मद इरशाद डीजे बजाने से रोक रहे थे, उस समय दोनों आरोपी भाइयों ने लाठी से उनके सिर पर हमला बोल दिया. इस हमले में मोहम्मद इरशाद के सिर से खून बहने लगा. इसके बाद वे सरकारी गाड़ी में सवार होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे.


पुलिस और प्रशासन के बीच खींचतान!
इस घटना को लेकर कुछ समय के लिए पुलिस और प्रशासन के बीच खींचतान हुई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार मोहम्मद इरशाद का पक्ष लेते हुए कहा कि आरोपी को घटना के तत्काल बाद पकड़ लिया गया था, मगर पुलिस वालों ने उसे छोड़ दिया. इस प्रकार की बात सामना आने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पूरा मामला अपने हाथ में लिया और आरोपियों को तत्काल पकड़ने के निर्देश दिए. रात में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.


ये भी पढ़ें: इंदौर: होटल में प्रेमी जोड़े को निशाना बनाते थे पुलिसकर्मी, ब्लैकमेल कर करते थे वसूली, CCTV से खुलासा