Ujjain News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नाथ संप्रदाय की पवित्र भतृहरि गुफा (Bhartrihari Caves) के आसपास के कुछ विकास कार्यों को लेकर यह वादा किया है कि वे शिवराज सरकार से इस बारे में बात करेंगे. उम्मीद है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा महाकुंभ के पहले सरकार जरूर पूरा करेगी. बुधवार को उज्जैन (Ujjain) पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद भर्तृहरि गुफा पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान भतृहरि गुफा के गादीपति महंत रामनाथ महाराज ने उन्हें त्रिशूल देकर सम्मानित भी किया.


भतृहरि गुफा के गादीपति रामनाथ महाराज ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि योगी आदित्यनाथ ने यहां पर भोजन के समय लंबी बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा की गुफा के विकास के लिए सरकार और प्रशासन सहयोग कर रहा है या नहीं. इस पर जब महंत रामनाथ महाराज ने संतोष जताते हुए कहा कि अखाड़े की ओर से ही पर्याप्त व्यवस्थाएं चल रही हैं. इसके बाद उन्होंने गुफा के विकास को लेकर बातचीत की. इसके बाद महंत रामनाथ महाराज ने भतृहरि गुफा के समीप शिप्रा तट पर घाट का विस्तारीकरण करने की मांग उठाई, जिस पर यूपी के सीएम ने कहा कि वो शिवराज सरकार से बात करेंगे.


भतृहरि गुफा के पास विशाल घाट की मांग
महंत रामनाथ महाराज ने कहा कि, सीएम योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. धार्मिक आयोजनों में उनसे कई बार मुलाकात भी होती रहती है. इस बार उनसे गुफा के पास विशाल घाट निर्माण की मांग उठाते हुए बात कही गई है. गुफा पर सिंहस्थ महापर्व के दौरान बड़ी संख्या में नाथ संप्रदाय के साधु संत स्नान करने आते हैं. वर्तमान में जो घाट बनाया गया है, वह काफी छोटा है. इसके अलावा गुफा के आसपास विस्तारीकरण, सौंदर्यकरण की छोटी-छोटी मांगे भी रखी गई हैं. भतृहरि गुफा के महंत और साधु संतों से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर आने का वादा किया है. 


उन्होंने कहा है कि पार्टी उन्हें कहां पर भेजेगी ? यह तय नहीं है, लेकिन अगर उज्जैन के आसपास कहीं भी कोई कार्यक्रम बनेगा तो वे जरूर आएंगे. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ ने उज्जैन में आम सभा को संबोधित किया था. इस दौरान यूपी के सीएम ने भतृहरि गुफा के साधु संतों द्वारा बनाए गए बगलामुखी धाम पर भी जाने की सहमति दी है.


MP News: इंदौर में कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, जीतू पटवारी ने बीजेपी को बताया किसान विरोधी