Dhwaj Chal Samaroh: 500 साल से मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में भगवान महाकाल (Lord Mahakal) का ध्वज चल समारोह निकाला जा रहा है. रंग पंचमी (Rang Panchami) के अवसर पर निकाले जाने वाले चल समारोह में रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने भाला भी घुमाया. महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के पंडित भूषण गुरु ने बताया कि रंग पंचमी पर्व पर भगवान महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं.


भ्रमण से पहले भगवान महाकाल और भगवान वीरभद्र की महाकालेश्वर मंदिर में पूजा होती है. रविवार को आयोजित पूजा में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav), कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल शामिल हुए. इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री,  कलेक्टर और एसपी ने भाला घुमा कर प्रदर्शन भी किया.


मन्नत के ध्वज निकालते हैं श्रद्धालु


महाकालेश्वर मंदिर के पंडित विनोद शर्मा के मुताबिक रंग पंचमी पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर से मन्नत के ध्वज भी निकाले जाते हैं. जिन श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है, वह रंग पंचमी पर्व पर ध्वज चल समारोह में शामिल होते हैं. भगवान महाकाल के ध्वज चल समारोह में काफी संख्या में दूसरे शहरों से आए बैंड भी शामिल हुए. रंग पंचमी के पर्व पर भगवान महाकाल की सुबह से रात तक होने वाली आरती में गुलाल उड़ाया गया. वहीं रविवार को आयोजित हुए समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल शामिल हुए. इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री,  कलेक्टर और एसपी ने भाला घुमाया.


भगवान और भक्तों ने खेली थी होली


रात्रि में शयन आरती में भी भक्त और भगवान के बीच होली खेली गई. ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में शयन आरती के बाद होली महोत्सव (Holi) समाप्त हो गया. रंग पंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु (Devotees) भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. 


ये भी पढ़ें: MP Politics: 'दिग्विजय सिंह जहां जाते हैं वहां कांग्रेस के वोट कट जाते हैं', गृह मंत्री ने किया बड़ा दावा!