Ujjain News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पहले उज्जैन में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इन कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के कलेक्टर और कमिश्नर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लेंगे. इसी के जरिए माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा आने वाले समय में किस प्रकार से कार्य योजना तैयार की जाए, इस पर भी विस्तृत चर्चा होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ठीक पहले माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इन कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
उज्जैन जिला प्रशासन ने की ये कार्रवाई
उज्जैन में जिला प्रशासन ने खाद की काला बाजारी करने वाले व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाते हुए उसका गोदाम जमींदोज कर दिया. बड़नगर एसडीएम निधि सिंह (आईएएस) ने बताया कि कई दिनों से गोदाम संचालक रवि कल्याणी द्वारा कालाबाजारी की जा रही थी. इस पर सतत निगाह रखी गई जिसके बाद कार्रवाई हुई. इस कार्रवाई से काला बाजारी करने वाले दूसरे व्यापारियों को भी कड़ी कार्रवाई के संकेत मिल गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ खनिज विभाग ने भी एक ही दिन में 7 मामले बना दिए हैं. खनिज निरीक्षक जयदीप नामदेव ने बताया कि खनिज के अवैध परिवहन के मामले में डंपरों को जब्त किया गया है, जबकि ट्रैक्टर ट्राली भी पकड़ी गई है. सभी मामलों में वाहन मालिकों के खिलाफ अवैध परिवहन और उत्खनन के प्रकरण बनाए गए हैं. सभी मामले उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के कोर्ट में पेश किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों अवैध उत्खनन और माफिया के खिलाफ अभियान को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे. इसके अलावा यह भी संकेत दिए गए थे कि वीसी के दौरान कार्रवाई की समीक्षा होगी. इसी के चलते अभियान में तेजी आने की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें :-
Sehore News: क्या ऐसे होगा सीएम शिवराज का ड्रीम प्रोजेक्ट 'मॉडल बुधनी' कामयाब? सीहोर में हाल बेहाल